Rohit Sharma Profile Picture Update: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आजकल चर्चाओं में हैं, और ये चर्चाएँ उनकी कामयाबी, जीत और देश के प्रति उनके जुनून की हैं। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप भारत के नाम करवाने के बाद से ही रोहित शर्मा ने खूब सराहना पाई है और देश के प्रति अपनी दिल्लगी को अपने फैंस के साथ सेलिब्रेट भी किया है। अपने देश प्रेम को एक बार फिर से सबसे ऊपर रखते हुए, रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है, जिसके बाद से फैंस ने इस तस्वीर पर प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है। View this post on Instagram Instagram Postकप्तान रोहित शर्मा की डिस्प्ले पिक्चर पर फैंस ने दिखाया प्यारकप्तान रोहित शर्मा की नई प्रोफाइल तस्वीर पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है। रोहित ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म "एक्स" पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर को बदल दिया है। नई तस्वीर में वह टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत का झंडा बारबाडोस के मैदान पर गाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वही पल है जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था और फैंस और मीडिया ने रोहित की कई तस्वीरें खींची थीं। रोहित की इस तस्वीर ने देशभक्ति और गर्व की भावना को जगाया है, और अब यह तस्वीर उनके "एक्स" प्रोफाइल की शोभा बढ़ा रही है।फैंस दे रहे हैं रोहित की इस नई प्रोफाइल पिक्चर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाजब भी लोगों को उनके पसंदीदा क्रिकेटर से कोई भी नोटिफिकेशन मिलता है, तो फैंस उस पल को छोड़ते नहीं और उस पर अपना प्यार बरसाने लगते हैं। ऐसा ही हुआ जब रोहित शर्मा ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल कर झंडे को गाड़ने वाली तस्वीर में बदल दिया। बस उसी पल से फैंस ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया।एक फैन ने कहा,"GOAT. 🐐"एक दूसरे फैन ने कहा,"लीजेंडरी"एक अन्य फैन ने कहा,"अपना तिरंगा अपनी शान!आपको बता दें बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने हाल ही में घोषणा की है कि रोहित शर्मा 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे।