भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर संकेत दिया है। डेविड वॉर्नर के साथ बातचीत करते हुए परिवार और करियर के समय का खुलासा उन्होंने किया है। रोहित ने कहा कि मेरा करियर 38 से 39 साल की उम्र (2025-26) में खत्म हो जाएगा। परिवार को समय देना जरूरी होता है, दौरे पर होते हैं तो परिवार को मिस करते हैं। आजकल मैं अपना समय घर पर बिता रहा हूँ।
रोहित शर्मा ने कहा कि करियर समाप्त होने के बाद आपके साथ परिवार ही रहेगा। मेरा करियर भी 38-39 साल की उम्र में खत्म हो जाएगा। परिवार के साथ रहना काफी अहम बात है। रोहित ने आगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि कंगारू टीम के खिलाफ खेलने मुझे अच्छा लगता है तथा वहां सीरीज जीतना स्पेशल था। कुछ ऐसी ही बात वॉर्नर ने भी कही। उन्होंने कहा कि भारत में आकर उनके खिलाफ खेलना मुझे पसंद है
यह भी पढ़ें:'सौरव गांगुली ने युवा क्रिकेटरों के लिए बहुत कुछ किया, महेंद्र सिंह धोनी ने क्या किया'
डेविड वॉर्नर ने केन विलियमसन को लेकर मजाक भी उड़ाया। उन्होंने कहा कि विलियमसन को इन्स्टाग्राम के बारे में इतनी जानकारी नहीं है और वे आए तो 20-25 मिनट सेट होने में लग गए। इसके बाद वॉर्नर और रोहित शर्मा हंसने लगते हैं। रोहित के साथ भी लाइव सेशन शुरू होने में कुछ मिनट लगे थे इसलिए वॉर्नर ने विलियमसन की घटना जा जिक्र किया।
कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल सभी खेल आयोजन रुके हुए हैं। भारतीय टीम को इस साल अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है। उस दौरे को बचाने के लिए बीसीसीआई ने कहा है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी वहां खाली स्टेडियम में खेल सकते हैं। इसके अलावा दौरे से पहले वहां 14 दिन के लिए क्वारंटीन भी हो सकते हैं। क्रिकेट को पटरी पर लाने के लिए आईसीसी भी प्रयासरत है।