Rohit Sharma viral video with family: भारतीय क्रिकेटर और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोहित शर्मा IPL 2025 में अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रोहित ने जिस तरह से बल्लेबाजी की थी, उससे फैंस बेहद खुश थे कि हिटमैन अपने फॉर्म में वापस आ गए हैं। लेकिन आईपीएल में उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें दो में मुबंई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा और तीसरे मुकाबले में टीम ने केकेआर को हराकर जीत अपने नाम की।
हालांकि, इन सभी में रोहित शर्मा का बल्लेबाजी प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। इस बीच मुंबई इंडियंस के अगले मैच से पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बेटी-बेटे और वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं। रोहित के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। आपको दिखाते हैं रोहित का यह वीडियो।
फैमिली के साथ नजर आए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी वाइफ, बेटी और बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेटी समायरा अपने पापा की उंगली पकड़े हुए नजर आ रही हैं। हिटमैन भी बार-बार पलट कर देख रहे हैं कि समायरा को कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है। वहीं रितिका सजदेह भी बेटी की केयर करती हुई नजर आईं। इस दौरान रितिका बेटे को गोद में लिए देखी गईं।
रोहित शर्मा के वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन
फैंस हिटमैन के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंत में देख सकते हैं कि एक महिला रोहित शर्मा के साथ फोटो क्लिक कराना चाह रही थी, जब तक वह रोहित के पास पहुंचती वह आगे बढ़ जाते हैं। इस वाकये पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि रितिका को रोहित शर्मा से कहना चाहिए था कि वह आपकी फैन है, कृपया रुकें और उसे अपने साथ एक फोटो लेने दें। वहीं एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि किसी फैन के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए।
