Rohit Sharma Stand In Wankhede Stadium: वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड रोहित शर्मा के नाम से होगा, इसकी घोषणा कुछ दिनों पहले ही हो गई थी। वहीं 16 मई को उनके नाम वाले स्टैंड का अनावरण भी हो गया। इस दौरान रोहित के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद रहा। इस स्टैंड का उद्घाटन रोहित के माता-पिता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ किया। इसके अलावा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के भी कई अधिकारी शामिल रहे। वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद रहा। एमसीए ने रोहित को यह सम्मान क्रिकेट में उनके शानदार योगदान को देखते हुए दिया है।
रोहित शर्मा ने स्टैंड के अनावरण के मौके पर दी भावुक प्रतिक्रिया
भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम वाले स्टैंड के अनावरण के मौके पर कहा कि आज जो होने जा रहा है, मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। बचपन में, मैं मुंबई और भारत के लिए खेलना चाहता था। कोई भी इस बारे में नहीं सोचता। मेरे लिए महान खिलाड़ियों में अपना नाम होना, मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता । यह और भी खास है क्योंकि मैं अभी भी खेल रहा हूं। मैं दो प्रारूपों से रिटायर हो चुका हूं लेकिन मैं अभी भी एक फॉर्मेट में खेल रहा हूं।
आपको बता दें कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमोल काले की याद में वानखेड़े स्टेडियम में चार नए स्थान शरद पवार स्टैंड, रोहित शर्मा स्टैंड, अजीत वाडेकर स्टैंड और एमसीए ऑफिस लाउंज का औपचारिक उद्घाटन किया गया है।
T20I और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने साल 2007 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी और खुद की व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक अलग ही पहचान बनाई। इसके बाद, उन्होंने साल 2019 में बतौर ओपनर टेस्ट में भी जलवा दिखया और रेड बॉल क्रिकेट में भी सफलता हासिल की। रोहित ने पिछले साल अपनी कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने के बाद, टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। वहीं इसी महीने की 7 तारिख को हिटमैन ने सोशल मीडिया पर टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी। अब रोहित सिर्फ वनडे में खेलते नजर आएंगे। रोहित के इंटरनेशनल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अभी तक 499 मैचों में 19700 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 49 शतक और 108 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।