IND vs NZ: रोहित शर्मा आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक्शन में दिखे थे। अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के जरिए फिर से मैदान पर वापसी करेंगे, जिसकी तैयारी में भारतीय कप्तान जुट चुके हैं। रोहित शर्मा की तैयारी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
बता दें कि टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश एक साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसका समापन 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से होगा। इसके बाद मेन इन ब्लू न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट जाएगी, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच से होगा।
रोहित शर्मा अपने ब्रेक का पूरी तरह से फायदा उठा रहे हैं और आगामी टेस्ट सीरीज के लिए कमर कस रहे हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मैदान पर दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान रोहित को देखकर फैंस शोर भी मचाते सुनाई दे रहे हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार को सीरीज खेलने के लिए भारत के लिए रवाना होगी। सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान भी नहीं हुआ है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड के होने वाली 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 से 20 अक्टूबर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके बाद टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 24 से 28 अक्टूबर पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम में आयोजित होगा। वहीं, तीसरा टेस्ट 1 से 5 नवंबर के बीच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।
भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट हेड टू हेड रिकॉर्ड
टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम का पलड़ा न्यूजीलैंड से भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 62 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान टीम इंडिया ने 22 मैच जीते हैं, जबकि कीवी टीम 13 टेस्ट जीतने में सफल रही है। वहीं, दोनों टीमों के बीच 27 मैच ड्रा रहे हैं। रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश कीवियों के खिलाफ अपने बेहतरीन रिकॉर्ड को बरकरार रखने की होगी।