Rohit Sharma Statement After Series loss: कोलंबों में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने टीम इंडिया (SL vs IND) को 110 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत की मदद से श्रीलंकाई टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। सीरीज हारने के बाद भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी सकरात्मक दिखे और उन्होंने टीम की वापसी की उम्मीद भी जताई।
रोहित शर्मा ने सीरीज जीतने पर श्रीलंका टीम की तारीफ की
मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ खेलने में भारतीय टीम को परेशानी हो रही है और आप इसे लेकर चिंतित हैं? इसके जवाब में भारतीय कप्तान ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ये चिंता का विषय है। लेकिन हमें इस विषय पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है। हमारे गेम प्लान इस सीरीज में काम नहीं कर पाए।'
रोहित से पूछा गया कि क्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद उनकी आत्मा को संतुष्टि मिली? इस पर हिटमैन ने कहा, 'जब मैं भारत के लिए खेल रहा होता हूं तो मुझे कभी आत्मसंतुष्टि नहीं होती। श्रीलंका ने हमसे बेहतर खेला, इसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए। हमने पिच की कंडीशन देखने के बाद ही टीम में कुछ बदलाव किए थे। पूरी सीरीज में हमने अच्छा नहीं खेला और यही वजह है कि हम यहां खड़े हैं। पूरी सीरीज में कुछ सकारात्मक चीजें भी रहीं। हमें कुछ विभागों पर ध्यान देने की जरूरत है। ऐसी चीजें होती रहती हैं, सीरीज हारने का मतलब दुनिया का अंत नहीं है। ये सभी खिलाड़ी पिछले लम्बे समय से अच्छा खेलते आ रहे हैं। सीरीज हारने के बाद आप किस तरह से वापसी करते हैं ये ज्यादा जरुरी है।'
श्रीलंका के सामने ढेर हुए भारतीय खिलाड़ी
दोनों टीमों के बीच हुए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अविष्का फर्नांडो (96) की पारी की मदद से 248/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में भारतीय टीम श्रीलंका की गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई। पूरी टीम 26.1 ओवरों में 138 रन पर ऑलआउट हो गई।