भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग से तुलना किए जाने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ये लोगों की धारणा है कि हम दोनों की बल्लेबाजी एक जैसी है। मेरा पूरा ध्यान सिर्फ टीम की जरुरत के हिसाब से खेलना होता है और वही मैं करने की कोशिश करता हूं।
एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि सहवाग का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। उन्होंने अपने करियर में जो कुछ हासिल किया है वो अद्भुत है। मेरे लिए सबसे जरुरी ये होता है कि टीम को मुझसे क्या उम्मीदें हैं, अगर मैं उन उम्मीदों पर खरा उतरता हूं तो मुझे ज्यादा खुशी होती है। सहवाग ने जिस तरह चाहा उसी तरह खेला और टीम भी उनसे वही चाहती थी। मेरे लिए भी इस समय वही स्थिति है। मैं टीम की जरुरत के हिसाब से खेलना चाहता हूं। अगर मैं ऐसा कर पाता हूं तो टीम के लिए काफी आसान हो जाता है।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने दिल्ली के प्रदूषण में मैच खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान
रोहित ने आगे कहा कि उनके सामने पहली चुनौती गेंद की चमक को खत्म करने की होती है। अगर वो नई गेंद को अच्छी तरह से खेल लेते हैं तो आगे काम आसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि अगर वो सकारात्मक सोचेंगे तो सबकुछ अच्छा ही होगा। अगर मैं बचने की कोशिश करुंगा तो जल्द आउट हो सकता हूं। मुझे गेंदबाजों पर दबाव बनाना रहता है, ताकि वो हम पर हावी ना होने पाएं।
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ 3 नवंबर से शुरु हो रही टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। नियमित कप्तान विराट कोहली को इस सीरीज से आराम दिया गया है। पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।