Rohit Sharma Warm Up Match Stats : रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से डे नाईट टेस्ट मैच खेलना है। इससे पहले भारतीय टीम ने प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेला जिसमें रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे। वो महज 3 ही रन बना सके। रोहित शर्मा से काफी ज्यादा उम्मीद भारतीय फैंस को थी लेकिन वो 11 गेंद पर सिर्फ 3 ही रन बना पाए।
रोहित शर्मा के इस फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद उनके ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। खासकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया है। फैंस का कहना है कि जब रोहित शर्मा इन गेंदबाजों के आगे फ्लॉप हो गए तो फिर डे नाईट टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और बाकी गेंदबाजों का सामना कैसे करेंगे।
हालांकि रोहित शर्मा को लेकर अब एक दिलचस्प आंकड़ा निकलकर सामने आया है। इसे देखकर पता चलता है कि जब-जब रोहित शर्मा फ्लॉप हुए हैं, तब-तब उन्होंने बड़ा स्कोर किया है। हम आपको कुछ आंकड़े बताते हैं जिसे देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि क्यों रोहित शर्मा का फ्लॉप होना टीम इंडिया के लिए अच्छा ही है।
अभ्यास मैचों में फ्लॉप होने के बाद जमकर बोलता है रोहित शर्मा का बल्ला
रोहित शर्मा ने 2015 वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच में सिर्फ 8 रन बनाए थे लेकिन टूर्नामेंट में 330 रन बना दिए थे। इसके बाद 2019 के वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच में सिर्फ 2 और 19 रन बनाए थे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 648 रन बना दिए थे। इसके अलावा 2021 की इंग्लैंड सीरीज के वार्म अप मुकाबले में वो केवल 9 रन ही बना सके थे। हालांकि इसके बाद सीरीज के दौरान उन्होंने 368 रन बना दिए थे। ठीक ऐसा ही इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी हुआ था। रोहित शर्मा वार्म अप मैच के दौरान ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे। वो केवल 23 रन ही बना सके थे। हालांकि इसके बाद टूर्नामेंट में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 257 रन बना दिए थे।
इन आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि रोहित शर्मा जब-जब अभ्यास मैच में फ्लॉप होते हैं, उनका बल्ला उसके बाद जमकर बोलता है। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी वो रनों का अंबार लगा सकते हैं।