रोहित शर्मा बन सकते हैं भारत के वनडे और टी20 टीम के अगले कप्तान-रिपोर्ट

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारत का अगला लिमिटेड ओवर्स का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी छोड़ देंगे। इसके बाद रोहित शर्मा को ना केवल टी20 बल्कि वनडे टीम का भी कप्तान बनाया जा सकता है। इसकी प्रमुख वजह ये है कि टी20 वर्ल्ड कप और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में ज्यादा समय नहीं बचा है और इसीलिए रोहित शर्मा को दोनों ही फॉर्मेट्स की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऐलान किया था कि वो इस मेगा टूर्नामेंट के बाद इस फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ देंगे। उनके बाद कप्तान बनने की रेस में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि उन्हें वनडे की भी कप्तानी सौंपी जा सकती है। हालिया मीडिया रिपोर्ट में कहा गया,

अगले टी20 वर्ल्ड कप में मुश्किल से 12 महीने बचे हैं और वनडे वर्ल्ड कप में 24 महीने बाकी हैं। इसलिए मेरा मानना है कि बीसीसीआई सफेद गेंद की कप्तानी को बाटेंगी नहीं क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं बनता है।

रोहित शर्मा ने वॉर्म-अप मैच में की कप्तानी

हाल ही में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में इंडियन टीम की कप्तानी की और टीम को मैच भी जिताया। रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं। यही वजह है कि उन्हें कप्तानी के लिए सबसे आगे माना जा रहा है।

वहीं रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि हार्दिक पांड्या कब गेंदबाजी करना शुरू करेंगे। रोहित शर्मा के मुताबिक जब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने कैंपेन की शुरूआत करेगी तब हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करना शुरू कर देंगे। उन्होंने टॉस के दौरान कहा,

हार्दिक पांड्या काफी तेजी से रिकवर हो रहे हैं लेकिन उन्हें गेंदबाजी करने में अभी समय लगेगा। उन्होंने अभी तक बॉलिंग नहीं शुरू की है लेकिन टूर्नामेंट की शुरूआत होने पर वो गेंदबाजी के लिए तैयार हो जाएंगे। हमारे प्रमुख गेंदबाज काफी जबरदस्त हैं लेकिन आपको छठे बॉलर की भी जरूरत पड़ेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता