"जिंदगी में कुछ आसान नहीं.." न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया

Neeraj
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five - Source: Getty
रोहित शर्मा ने हार को लेकर दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma Statement after Clean Sweep against New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में ही टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना हो रही है। इस सीरीज में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों निशाने पर रहे। बल्लेबाजी में बड़ा स्कोर बना पाने में असफल रहने वाले रोहित ने कप्तानी में भी बहुत सारी गलतियां की। अब सीरीज 3-0 से गंवा देने के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सारी चीजों पर बात की है।

Ad

जिंदगी में कुछ आसान नहीं- रोहित

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर एक बार स्वीकार किया कि कप्तान के तौर पर उनसे इस सीरीज में कई सारी गलतियां हुई। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में टॉस जीतने के बाद लिए गए फैसले लेकर पूरी सीरीज में उनसे रणनीति बनाने में कई सारी गलतियां हुई हैं जिन्हें वो फिर से स्वीकार करते हैं।

Ad

उन्होंने कहा, "क्लीन स्वीप झेलना कठिन है। इससे पता चलता है कि जीवन में कुछ आसान नहीं है। एक दिन आप आसमान की बुलंदियों पर होते हैं और दूसरे दिन ऐसा नहीं होता। इसके जैसी चीज मेरे करियर की सबसे खराब चीजों में से एक होगी। मैं एक कप्तान के रूप में पूर्ण रूप से इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं अपने बेस्ट पर नहीं था।"

"रोहित देंगे अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान"

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों ही घरेलू सीरीज में रोहित का बल्ला खामोश रहा। रोहित से जहां बड़ी पारियों की उम्मीद थी, लेकिन वो 10 पारियों के बावजूद एक शतक नहीं लगा सके। इस 10 पारियों में उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला है। लगातार देखा जा रहा है कि रोहित का डिफेंस कमजोर हो गया है और वह गेंद को संभाल नहीं पा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने डिफेंस कमजोर होने की बात को स्वीकार नहीं किया है।

रोहित ने कहा, "मैंने इस सीरीज में अधिक डिफेंस किया ही नहीं। मुझे अपने गेम पर ध्यान देना होगा और देखना होगा कि मुझे क्या करना है। जब मैं बल्लेबाजी के लिए जाता हूं तो टीम के लिए बेस्ट करना चाहता हूं। मैंने अपने डिफेंस में भरोसा नहीं खोया है। केवल इन्हीं दो सीरीज में मेरी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है। मैं अपने गेम को दोबारा देखूंगा और इसमें बदलाव करूंगा।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications