Rohit Sharma Trolled Over "Hitman" Banner in Ganesh Visarjan: भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की लोकप्रियता पूरे भारत में फैली हुई है। टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद से उन्हें भरपूर मात्रा में फैंस का प्यार मिल रहा है। ऐसे में हालिया तौर पर रोहित शर्मा और गणेश चतुर्थी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, भारत में गणेश चतुर्थी एक बड़े त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में अलग-अलग थीम आधारित गणेश चतुर्थी पंडाल की भी काफी लोकप्रियता है। इस दौरान देशभर में तरह-तरह के गणेश चतुर्थी पंडाल देखने को मिले हैं, जिसमें टी20 विश्व कप 2024 फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव के कैच पर आधारित पंडाल के साथ पुष्पा-2 सहित कई फिल्मों पर आधारित पंडाल भी शामिल हैं।
इस दौरान रोहित शर्मा से जुड़ा यह वीडियो आंध्र प्रदेश का बताया जा रहा है। इस वीडियो में गणेश मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान रोहित शर्मा का "हिटमैन" लिखा एक बैनर लगा दिख रहा है। इस यात्रा में रोहित शर्मा के बैनर के साथ भारत का झण्डा भी लगा हुआ है तथा भक्तगण और रोहित शर्मा के फैंस पटाखे छुड़ाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं। रोहित शर्मा के फैंस एक ओर जहां उनकी तारीफें करते नजर आ रहे हैं, वहीं अन्य लोग इसे बेहद बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया अतिशयोक्ति बता रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद Rohit Sharma को ट्रोल कर रहे यूजर्स
बता दें कि, रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। वहीं, आईपीएल में भी वह मुंबई इंडियंस को बतौर कप्तान पांच बार खिताबी जीत दिला चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा से जुड़े आंध्र प्रदेश में गणेश विसर्जन के इस वीडियो पर यूजर्स ने विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं, जिसमें कई ट्रोल भी शामिल हैं। ऐसे में आइए वीडियो पर आईं प्रतिक्रियाओं और कमेंट पर नजर डालते हैं।
एक यूजर ने लिखा कि-
वह रोहित शर्मा को भी विसर्जित करना चाहते हैं।
अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए इसे पीआर स्टंट बताया है।
कुछ ज्यादा नहीं हो गया।
इतना भी क्रेज नहीं होना चाहिए।
पीआर शर्मा।