रोहित शर्मा के पास श्रीलंका में इतिहास रचने का मौका, 2 बड़े रिकॉर्ड पर होगी हिटमैन की नजर

India v New Zealand: Semi Final - ICC Men
India v New Zealand: Semi Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

Rohit Sharma big record: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को फिर से एक्शन में देखने के लिए फैंस को सिर्फ कुछ दिन का इंतजार करना होगा, क्योंकि हिटमैन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना गया है। पहले कहा जा रहा था कि रोहित और अन्य सीनियर खिलाड़ी सीधे सितम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेलते नजर आएंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रोहित के साथ-साथ विराट कोहली भी श्रीलंका सीरीज का हिस्सा हैं।

श्रीलंका दौरे पर भारत को सबसे पहले 27 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इसके बाद वनडे मुकाबले होंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी और रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे। इस सीरीज के दौरान उनके पास कुछ बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा, जिनका जिक्र हम आगे करने जा रहे हैं।

भारत के लिए वनडे में पांचवां सबसे सफल बल्लेबाज बनने का मौका

रोहित शर्मा को वनडे फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उनके नाम इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं। रोहित ने अपने वनडे करियर में अभी तक 262 मुकाबलों में 49.12 के औसत से 10709 रन बनाए हैं और टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। श्रीलंका सीरीज में उनके पास पांचवां स्थान हासिल करने का मौका होगा, क्योंकि इस स्थान पर मौजूद राहुल द्रविड़ के नाम 10768 रन हैं। ऐसे में रोहित को उनसे आगे निकलने के लिए 59 रन की ही दरकार है, जो आसानी से बन जाने की उम्मीद है।

वनडे में अगर भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो इस लिस्ट में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर (18426), दूसरे स्थान पर विराट कोहली (13848), तीसरे स्थान पर सौरव गांगुली (11221) मौजूद हैं।

कप्तान के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड

हिटमैन के नाम पहले से ही एक खिलाड़ी के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं, अब उनके पास एक कप्तान के रूप में भी इस उपलब्धि को अपने नाम करने का मौका होगा। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित जैसे ही 3 छक्के लगा देंगे, वह पहले स्थान पर काबिज हो जाएंगे। इस समय उनके नाम 231 छक्के दर्ज हैं, जबकि टॉप पर मौजूद इयोन मोर्गन ने 233 छक्के लगाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications