5 Plyares who scored most runs Border-Gavaskar Trophy 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। 5 मैचों की यह टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों के लिए खास रहने वाली है, क्योंकि WTC 2025 का फाइनल दांव पर है। फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर भारत (71.67 पीसीटी) और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (62.50 पीसीटी) मौजूद है। ऐसे में पहले और दूसरे स्थान की टीमों के बीच आगामी टेस्ट सीरीज में घमासान देखने को मिलने की उम्मीद है। इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में खेली गई थी, जहां भारत ने अपने घर पर कंगारुओं को 2-1 से हराया था।
इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है।
5. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 40.33 की औसत से 242 रन बनाए थे। रोहित के बल्ले से 1 शतक भी निकला था। उन्होंने 120 रन की शानदार पारी खेली थी। बतौर कप्तान रोहित इस बार ऑस्ट्रेलिया में भी अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे और अपने प्रदर्शन को बेहतर करने को देखेंगे।
4. मार्नश लाबुशेन
मार्नश लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं, जो बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने पिछली बार टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए 8 पारियों में 40.66 की औसत से 244 रन बनाए थे।
3. अक्षर पटेल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अक्षर पटेल रहे थे। अक्षर ने 4 मैचों की 5 पारियों में 88 की बेहतरीन औसत से 264 रन बनाए थे। इस सीरीज में अक्षर के बल्ले से 3 हाफ सेंचुरी निकली थीं। टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज जिताने में इस स्पिन ऑलराउंडर का अहम योगदान रहा था।
2. विराट कोहली
विराट कोहली ने 4 टेस्ट मैच की 6 पारियों में 49.50 की शानदार औसत से 297 रन आए थे। कोहली ने इस दौरान 1 शतक भी बनाया था और उनके बल्ले से 186 रन की लाजवाब पारी आई थी। इस बार कोहली से ऑस्ट्रेलिया में भी जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
1. उस्मान ख्वाजा
बाएं हाथ के ओपनर उस्मान ख्वाजा भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। ख्वाजा ने 4 मैचों की 7 पारियों में 47.57 की औसत से 333 रन बनाए थे। इस दौरान ख्वाजा ने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए थे। उनका उच्चतम वक्तिगत स्कोर 180 रन रहा था।