IND vs ENG: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इसके बाद भारत को अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रोहित शर्मा, विराट कोहली वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। वहीं, बुमराह दोनों सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।
स्पोर्ट्स तक की अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी। इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी और बुमराह के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इसमें चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए ये टीम इंडिया की आखिरी वनडे सीरीज होगी।
रोहित, विराट और बुमराह को दिया जाएगा आराम
रिपोर्ट्स में आगे बताया गया कि ये फैसला इन तीनों दिग्गजों को रेस्ट देने के इरादे से लिया जाना है। चयन समिति टीम पर आखिरी फैसला करेगी। बुमराह को आराम की सख्त जरूरत है, वो पिछले लम्बे समय से लगातार खेलते आ रहे हैं। अगर उन्हें रेस्ट नहीं मिलता, तो इंजरी का खतरा बढ़ जाएगा। 2024 में बुमराह ने गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया है।
दूसरी तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें, तो उनका फॉर्म पिछले कुछ महीने से काफी खराब रहा है। इस साल दोनों का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है। इसी वजह से उनको आलोचना का सामना भी करना पड़ा है।
टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल
मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यकम को घोषणा पहले ही हो चुकी है। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया मेगा इवेंट में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
इसके बाद भारतीय टीम अपना दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलेगी। वहीं, मेन इन ब्लू लीग स्टेज में अपने अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को चुनौती देगी, जो कि 2 मार्च को आयोजित होगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को लीग स्टेज में कम से कम दो मैच जीतने होंगे। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।