7 खिलाड़ी जिन्होंने अपने करियर में 2 बार जीता है ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और 2009 की विजेता (Photo Credit_Getty)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और 2009 की विजेता (Photo Credit_Getty)

7 Players won the Champions Trophy title multiple times: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चैंपियन टीम का फैसला हो चुका है। रविवार को इस मेगा इवेंट की खिताबी जंग भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई। जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी ने कीवी टीम को झटका देते हुए खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का ये तीसरा टाइटल रहा।

Ad

भारतीय टीम की इस जीत के साथ ही कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी की चमचमाती ट्रॉफी उठाने में सफलता हासिल की। इस मेगा इवेंट के इतिहास में पहले भी कुछ खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं। तो चलिए आपको बताते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के वो 7 खिलाड़ी जिन्होंने इस इवेंट में 2 बार खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहने में सफलता हासिल की है।

7. रवींद्र जडेजा (भारत)- 2013 और 2025

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बहुत ही खास कमाल करने वाले खिलाड़ी बने। वो इस मेगा इवेंट की ट्रॉफी 2 बार उठाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हुए हैं। जडेजा साल 2013 में भारत की विनिंग टीम का हिस्सा रहे थे। इसके बाद वो एक बार फिर 2025 में भारत की चैंपियन टीम में खेले।

6. विराट कोहली (भारत)- 2013 और 2025

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी एक खास मुकाम अपने नाम कर लिया। किंग कोहली उन खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं, जिन्होंने 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन टीम का साथ दिया हो। वो 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में खिताबी जीत का हिस्सा रहे। तो इस बार 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियन टीम में खेले।

5. रोहित शर्मा (भारत)- 2013 और 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 2025 में अपनी लीडरशिप में टीम इंडिया को खिताब दिलाया है। हिटमैन ने इस बार बतौर कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी जीती तो इससे पहले 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताबी जीत का हिस्सा थे। वो 2 बार चैंपियन टीम में खेलने वाले खिलाड़ी बने।

Ad

4. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)- 2006 और 2009

कंगारू टीम के पूर्व दिग्गज स्पीड स्टार ब्रेट ली अपने समय के खूंखार गेंदबाजों में शामिल हुआ करते थे। इस खतरनाक गेंदबाज ने कई साल तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें वो 2006 और फिर 2009 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी जीत में ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल थे।

3. माइक हसी (ऑस्ट्रेलिया)- 2006 और 2009

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज माइक हसी अपने दौर के बेहतरीन फिनिशर में से एक रहे हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई साल तक क्रिकेट खेला। जिसमें वो 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी में खेले। इसके बाद 2009 में ऑस्ट्रेलिया के लिए फिर से इस टूर्नामेंट की विनिंग टीम का पार्ट रहने का सौभाग्य प्राप्त किया।

2. शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)- 2006 और 2009

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन अपने दौर के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक थे। वॉटसन ने 2006 और 2009 में ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में खास योगदान दिया।

1. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 2006 और 2009

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 2 बार खिताब जीतने वाले इकलौते कप्तान रहे हैं। उन्होंने कंगारू टीम को अपनी कप्तानी में 2006 और इसके बाद 2009 में इस मेगा इवेंट की ट्रॉफी दिलाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications