Top Indian Batters with most runs in WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का तीसरा चरण 2023 में शुरू हुआ था और इसका समापन 2025 में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा। वर्तमान में टीम इंडिया डब्लूटीसी की अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। टीम इंडिया अब डब्लूटीसी के तहत अपनी अगली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के विरुद्ध खेलेगी।
इस सीरीज की शुरुआत 19 सितम्बर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से होगी, जबकि सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपूर में खेला जाना है। भारतीय टीम के कुछ बल्लेबाजों का डब्लूटीसी में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और उन्होंने विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुनाई भी की है। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने डब्लूटीसी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
इन 3 भारतीय बल्लेबाजों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
3. चेतेश्वर पुजारा
दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जो कि फिलहाल इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं। पुजारा ने 35 मैचों की 62 पारियों में 29.98 की औसत से 1769 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 15 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। पुजारा भारतीय टीम में वापसी के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।
2. विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में किंग कोहली के नाम की तूती बोलती है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दाएं हाथ का दिग्गज बल्लेबाज अब तक 36 मैच खेल चुका है, जिसकी 60 पारियों में उन्होंने 39.21 की औसत से 2235 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।
1. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हिटमैन ने 32 मैचों की 54 पारियों में 50.03 की बेहतरीन औसत से 2552 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में भी रोहित का फॉर्म जारी रहे।