BCCI Central Contracts Update: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने हाल ही में भारत की महिला क्रिकेट टीम की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान किया, जिसमें कुल 16 खिलाड़ियों को जगह मिली। हालांकि, सभी को इंतजार भारत की मेंस क्रिकेट टीम के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का है, जिसकी घोषणा अभी तक बोर्ड ने नहीं की है। आमतौर पर साल की शुरुआत में लिस्ट का ऐलान कर दिया जाता है लेकिन इस बार देरी हुई है और माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा हो सकती है। बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 4 कैटेगरी होती हैं, जिसमें A+ टॉप की है। इसमें मौजूदा समय में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के रूप में चार खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि, इनमें से तीन टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में इनकी कैटेगरी में बदलाव की चर्चा हो रही है।
T20I से संन्यास ले चुके सीनियर खिलाड़ियों को A+ कैटेगरी से किया जाएगा बाहर?
हालिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को A+ कैटेगरी से हटाने या बनाए रखने को लेकर अलग-अलग राय दी जा रही है। कुछ अधिकारी चाहते हैं कि ये खिलाड़ी उसी कैटेगरी में बने रहें, जबकि कुछ इसके पक्ष में नहीं हैं। ध्यान दिला दें कि A+ कैटेगरी में उन्हीं खिलाड़ियों को रखा जाता है, जिनकी जगह तीनों फॉर्मेट में पक्की होती है। वहीं रोहित, विराट और जडेजा एक फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। इस कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को बोर्ड की तरफ से हर साल 7 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिलती है।
श्रेयस अय्यर की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में हो सकती है वापसी
रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी लगभग तय है। अय्यर को पिछली बार ड्रॉप कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने पिछले छह महीनों में घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि उनकी वापसी इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में हो जाएगी।