Rohit Sharma And Virat Kohli ODI Return Confirm: भारतीय टीम के दो बड़े नाम और महान खिलाड़ी रोहित शर्मा व विराट कोहली की वापसी का सभी को बेसब्री से इंतजार है। सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि खुद बीसीसीआई भी उनकी कमी को महसूस कर रही है। ऐसा बयान दिया है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने। मंगलवार को लॉर्ड्स टेस्ट के बाद जब टीम इंडिया के प्रिंस चार्ल्स III से मुलाकात की तो राजीव शुक्ला भी टीम के साथ मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने विराट और रोहित को लेकर बात भी की।
रोहित और विराट की खल रही कमी...
बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,
हम सभी को विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी महसूस हो रही है। दोनों ही खिलाड़ियों ने रिटायर होने का फैसला खुद की मर्जी से ही लिया था। बीसीसीआई की यह पॉलिसी कभी नहीं रही है कि वो किसी खिलाड़ी को रिटायर होने के लिए कहे। हम आज भी दोनों को महान बल्लेबाज मानते हैं।
वनडे में करेंगे दोनों वापसी
आपको बता दें कि अंत में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जो लाइन कही वो सुनकर विराट और रोहित के फैंस बेहद खुश हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि,
अच्छी बात यह है कि दोनों खिलाड़ी अभी वनडे खेलने के लिए उपलब्ध हैं।
सभी अफवाहों पर विराम!
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते एक अफवाह सामने आई थी। लॉर्ड्स टेस्ट के बीच ही ऐसी खबरें उड़ने लगी थीं कि टीम इंडिया की वनडे कप्तानी भी अब शुभमन गिल को मिलने वाली है। वहीं वायरल अफवाहों में ऐसा भी कहा जा रहा था कि रोहित ने भी कहे दिया है बोर्ड से कि अगर वह कप्तानी नहीं करेंगे तो वनडे से रिटायर हो जाएंगे। मगर राजीव शुक्ला के बयान से इस अफवाह पर काफी हद तक फुल स्टॉप लग गया है।
अब यह तो साफ है कि विराट और रोहित वनडे में वापसी करने वाले हैं। मगर दोनों कब वापसी करेंगे यह देखने वाली बात होगी। वैसे तो यह भी खबरें हैं कि बांग्लादेश का दौरा रद्द होने के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड सीरीज के बाद अगस्त के बीच में 3 वनडे और 3 टी20 के लिए श्रीलंका का दौरा कर सकती है। इस दौरे का अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। वहीं यह भी उसी वक्त ही साफ हो पाएगा कि इस दौरे पर विराट और रोहित लौटेंगे या फिर अक्टूबर में शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में।