रोहित शर्मा और विराट कोहली पहुंचे चेन्नई, BAN सीरीज के लिए शुरू हुई तैयारी

रोहित शर्मा और विराट कोहली पहुंचे चेन्नई
रोहित शर्मा और विराट कोहली पहुंचे चेन्नई

Rohit Sharma And Virat Kohli Reached Chennai : भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। अब इसमें ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इसी वजह से एक-एक करके भारतीय खिलाड़ी भी चेन्नई पहुंचने लगे हैं। अगर हम बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई पहुंच चुके हैं। इसके अलावा दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भी चेन्नई पहुंच चुके हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के एयरपोर्ट का वीडियो सामने आया है।

भारतीय टीम एक लंबे अंतराल के बाद मैदान में खेलने के लिए उतरेगी। टीम इंडिया ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद एक महीने से ज्यादा का ब्रेक टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को मिला। हालांकि केएल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी हाल ही में दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। रोहित शर्मा और विराट कोहली दलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं थे और ना ही जसप्रीत बुमराह ने इसमें खेला था। हालांकि अब यह तीनों ही खिलाड़ी इस टूर्नामेंट मं खेलते हुए नजर आएंगे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली का एयरपोर्ट लुक आया सामने

अब रोहित शर्मा और विराट कोहली का एयरपोर्ट से वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों ही खिलाड़ी कैजुअल लुक में हैं। इस दौरान चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त थे। दोनों खिलाड़ी एयरपोर्ट से निकलकर सीधे होटल के लिए रवाना हो जाते हैं। आप भी देखिए दोनों खिलाड़ियों का यह वीडियो।

आपको बता दें कि बांग्लादेश और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक हो सकती है। इसकी वजह यह है कि बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को उनके घर में टेस्ट सीरीज में हराया है। बांग्लादेश ने पाकिस्तानी टीम को 2-0 से हरा दिया। इसी वजह से उनका कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा हाई होगा। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया को उनके ही होम ग्राउंड में हराना आसान नहीं होता है। कई बड़ी टीमें अभी तक यह कारनामा नहीं कर पाई हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि बांग्लादेश की टीम भारत को चुनौती दे पाती है या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now