रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत ये खिलाड़ी भी पहुंचे श्रीलंका, गंभीर नहीं इस कोच के साथ शुरू करेंगे तैयारी 

Neeraj
Photo Credit: X@vikramsnatak and @CricCrazyJohns
Photo Credit: X@vikramsnatak and @CricCrazyJohns

Rohit Sharma and Virat Kohli arrived in Sri Lanka: टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका (SL vs IND) के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए कोलंबों पहुंच गए हैं। हिटमैन यूके से डायरेक्ट वहां पहुंचे हैं। उनके अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा और कुलदीप यादव भी रविवार देर रात को कोलंबों लैंड हुए थे।

अभिषेक नायर की निगरानी में भारतीय खिलाड़ी करेंगे प्रैक्टिस

श्रीलंका टीम के सूत्रों के मुताबिक, रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत बाकी खिलाड़ी सोमवार से अपना नेट सेशन शुरू करेंगे। भारतीय टीम प्रबंधन ने कोलंबो में सेशन की देखरेख के लिए हेड कोच गौतम गंभीर के सहायक कोचों में से एक अभिषेक नायर को नियुक्त किया है। नायर रविवार रात को दूसरे टी20 मैच के बाद सोमवार सुबह कोलंबो के लिए रवाना हो गए थे।

टीम के अन्य सदस्य 30 जुलाई को पल्लेकेले में खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टी20 मैच के बाद रोहित एंड कंपनी से जुड़ेंगे। मेहमान टीम पहले ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।

2 अगस्त से होगी वनडे सीरीज की शुरुआत

गौरतलब हो कि श्रीलंका और भारत के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त को कोलंबों में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। सीरीज के बाकी दोनों मैच भी कोलंबो में होंगे, जो कि क्रमश: 4,7 अगस्त को खेले जाएंगे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के पहले इस सीरीज में खेलने की उम्मीद नहीं थी, दोनों दिग्गजों ने टीम मैनेजमेंट से लम्बी छुट्टी मांगी थी। विराट और रोहित सितम्बर में बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के जरिए टीम में वापसी करना चाहते थे।

लेकिन टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि सीनियर खिलाड़ी भी इस सीरीज में हिस्सा लें। यही वजह कि रोहित और विराट का भी स्क्वाड में चयन हुआ है। दोनों अनुभवी खिलाड़ी कोच गंभीर की पहली वनडे सीरीज को यादगार बनाना चाहते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now