विराट कोहली और रोहित शर्माभारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक खास अपील का समर्थन किया है। दरअसल पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश के जरिए देशवासियों से अपील की थी कि वो रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की सभी लाइटें बंद करके दीया या मोमबत्ती जलाएं। पीएम मोदी की इस अपील का रोहित शर्मा ने समर्थन किया है।रोहित शर्मा ने ट्वीट कर इस अपील का समर्थन किया। उन्होंने कहा ' टीम इंडिया हम इसे गलत साबित कर सकते हैं। हमारी जिंदगी इस बात पर निर्भर करती है कि हम ये टेस्ट मैच जीतें। आइए एकजुट होकर आज रात 9 बजे 9 मिनट तक इस 'ग्रेट टीम इंडिया हडल' के साथ जुड़ें। लड़ने के लिए प्रकाश फैलाएं। क्या आप मेरे साथ हैं ?ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या और के एल राहुल ने पीएम मोदी का किया समर्थन, ट्वीट कर कही बड़ी बातTeam India, we cant get this prescription wrong. Our life depends on winning this test match.Show your solidarity, join us in “The Great Team India Huddle” today 5th April 9pm for 9min.Light to Fight.Are you with me?@narendramodi— Rohit Sharma (@ImRo45) April 5, 2020रोहित शर्मा के अलावा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी पीएम मोदी की इस अपील का समर्थन किया है। उन्होंने लिखा ' स्टेडियम में किसी भी मैच की ताकत फैंस से होती है और भारत की ताकत उनके लोगों से है। आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरी दुनिया को दिखाते हैं कि हम एक हैं। आइए अपने स्वास्थ्य कर्मियों को हम बताएं कि हम उनके साथ खड़े हैं। टीम इंडिया शुरु हो जाइए।'The power of the stadium is in its fans.The spirit of India is in its people.Tonight 9pm for 9minLet’s show the world, we stand as ONE.Let’s show our Health Warriors,We stand behind them.Team India - IGNITED.@narendramodi @PMOIndia— Virat Kohli (@imVkohli) April 5, 2020इससे पहले पीएम मोदी की इस अपील का के एल राहुल और हार्दिक पांड्या ने भी समर्थन किया था। दोनों खिलाड़ियों ने ट्वीट करके पीएम मोदी का समर्थन किया था।Let’s shine our lights on the Frontline Warriors who are showing us the path from this darkness!Let’s ignite the spirits of a billion strong TEAM INDIA @BCCI From our Dressing room, to your Doorstep, the Lakshman Rekha has been drawn...We are with you @narendramodi ji !— hardik pandya (@hardikpandya7) April 4, 20205th April 9pm for 9minStand up ! Light up ! Show us your roar, ignite the spirit of a billion hearts and throw this virus off our pitch without a hitch !The spotlight is on you, together, we can win ! @narendramodi @BCCI— K L Rahul (@klrahul11) April 4, 2020आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसीलिए देश में दिनों 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। सरकार इस वायरस को खत्म करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है। सभी से घरों से नहीं निकलने की अपील की जा रही है।