Rohit Sharma and Virat Kohli Last Domestic Tournament: भारतीय टीम (Team India) वर्तमान में एक्शन से दूर है। टीम इंडिया ने आखिरी बार श्रीलंका का दौरा किया था। वहां उसने टी20 सीरीज को 3-0 से जीता था और वनडे सीरीज में मेन इन ब्लू को 2-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब भारतीय टीम अगले महीने बांग्लादेश की मेजबानी करेगी। बांग्लादेश के दौरे का आगाज दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होगा। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं जिसकी शुरुआत 5 सितम्बर से होगी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लम्बे समय से नहीं खेला है घरेलू टूर्नामेंट
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों भारत के दिग्गज खिलाड़ी हैं, दोनों को डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेले हुए लम्बा अरसा हो गया है। ऐसे में अगर हिटमैन और किंग कोहली दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेते हैं, तो ये फैंस के साथ-साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए भी ये बहुत खुशी की बात होगी।
विराट कोहली-रोहित शर्मा ने आखिरी बार घरेलू टूर्नामेंट कब खेला था?
टीम इंडिया के मौजूदा वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने अपना आखिरी रेड बॉल डोमेस्टिक टूर्नामेंट लगभग 8 साल पहले 2016 में खेला था। दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में उन्होंने इंडिया ब्लू का प्रतिनिधित्व किया था और ये मैच ग्रेटर नोएडा में खेला गया था।
उस समय हिटमैन भारत की टेस्ट टीम के प्रमुख सदस्य नहीं थे। टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से चुनौती मिलती थी। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने फाइनल मैच की अपनी दोनों पारियों में क्रमश: 30,32 रन बनाए थे। उस मैच में रोहित शर्मा की टीम की कप्तानी गौतम गंभीर ने की थी और इंडिया ब्लू 355 रन से मैच जीतने में सफल रही थी।
विराट कोहली ने आखिरी बार रेड बॉल क्रिकेट में अपना आखिरी मैच 2012 में हुई रणजी ट्रॉफी में खेला था। अपनी घरेलू टीम दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने अपनी दोनों पारियों में क्रमश: 14,43 रन बनाए थे। इस मैच में दिल्ली को उत्तर प्रदेश की टीम से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।