कौन है ये शख्स जिसके साथ रितिका सजदेह ने शेयर की क्लोज फोटो? खास अंदाज में किया बर्थडे विश

रितिका सजदेह
रितिका की तस्वीर (photo credit: instagram/ritssajdeh)

Rohit Sharma Wife Ritika Sajdeh instagram story: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ उनकी पत्नी रितिका सजदेह की भी फैन फॉलोइंग कुछ कम नहीं है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनके करीब 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, रितिका सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन खास मौके पर वह पोस्ट शेयर जरूर करती हैं। अक्सर रितिका को अपने पति को सपोर्ट करते हुए भी देखा जाता है। वहीं शुक्रवार को उन्होंने एक खास शख्स के लिए क्लोज फोटो शेयर करते हुए खास बर्थडे विश भी लिखा।

अपने परिवार और अपने करीबी दोस्तों के साथ रितिका काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। वहीं पति रोहित शर्मा के साथ रितिका का बॉन्ड किसी से छिपा नहीं है। रोहित शर्मा के मैच के दौरान रितिका उनका हौसला बढ़ाने के लिए हमेशा स्टेडियम में मौजूद रहती हैं। वहीं रितिका सोशल मीडिया पर अपने पति के लिए पोस्ट भी करती रहती हैं। इसी कड़ी में रितिका ने आज सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक खास स्टोरी शेयर की है, जिसमें एक शख्स को खास अंंदाज में बर्थ डे विश कर रही हैं। इन तस्वीरों में रितिका और वो शख्स काफी क्लोज और अच्छा बॉन्ड शेयर करते दिख रहे हैं। चलिए आपके बताते हैं कौन है वह खास शख्स।

रितिका ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

रितिका सजदेह ने 27 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो स्टोरी शेयर की हैं। पहली स्टोरी में उन्होंने एक खास शख्स को हग करते हुए स्टोरी लगाई है और स्टोरी पर लिखा हैप्पी बर्थडे Rooshi। वहीं दूसरी स्टोरी में पुरानी तस्वीर है जिसमें उस शख्स के साथ रितिका और उनकी दोस्त भी हैं, इसमें भी उन्होंने जन्मदिन की बधाई दी है।

रितिका सजदेह ने स्टोरी शेयर कर दी जन्मदिन की बधाई (photo credit: ritssajdeh)
रितिका सजदेह ने स्टोरी शेयर कर दी जन्मदिन की बधाई (photo credit: ritssajdeh)

कौन है वो शख्स?

आपको बता दें कि जिस शख्स को गले लगाते हुए रितिका ने बर्थडे विश किया है वह उनका खास दोस्त रुषभ वोरा है। उन्होंने न्यूयॉर्क और सिंगापुर में यूबीएस, लैजार्ड और बीजीसी कैंटर फिट्जगेराल्ड में निवेश बैंकिंग प्रभाग के साथ काम किया है। रुषभ के पास अमेरिका, चीन, फ्रांस और सिंगापुर में काम करने और अध्ययन करने का अंतरराष्ट्रीय अनुभव है। रुषभ और रितिका आपस में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। वह वर्तमान में SILA ग्रुप के सीईओ और को फाउंडर भी हैं।

गौरतलब है कि रितिका सजदेह एक स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर रहे चुकी हैं। रितिका ने अपने करियर की शुरुआत अपने कजिन भाई बंटी सचदेवा की कंपनी कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट से की थी। इसी दौरान रितिका की रोहित से मुलाकात भी हुई थी। रितिका और रोहित दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के जरिए मिले थे। युवी रोहित की पत्नी को अपनी राखी बहन भी मानते हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now