रोहित शर्मा की पत्नी ने कुछ इस अंदाज में दी राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई, शेयर की खास स्टोरी

रितिका सजदेह
रितिका सजदेह रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की तस्वीर (photo credit: instagram/ritssajdeh)

Ritika Sajdeh wishes Rahul Dravid on his birthday special way: ‘द वाल’ नाम से फेमस पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेटर करियर में कई उपलब्धियां अपने नाम दर्ज की हैं। रिकॉर्ड तोड़ने वाली उपलब्धियों से लेकर भविष्य के क्रिकेट सितारों को प्रशिक्षित करने तक, द्रविड़ की यात्रा ने भारतीय और वैश्विक क्रिकेट पर एक अमिट छाप छोड़ी है। फैंस के साथ- साथ क्रिकेट जगत के कई सितारों ने उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी हैं। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने खास अंदाज में राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई दी है।

Ad

रितिका सजदेह ने राहुल द्रविड़ को दी जन्मदिन की बधाई

रितिका सजदेह ने शनिवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की स्टोरी पर राहुल द्रविड़ की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें राहुल द्रविड़ के साथ रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह और उनकी बेटी सैमी नजर आ रही हैं। रितिका ने इस तस्वीर को पोस्ट कर लिखा कि हैप्पी बर्थ डे राहुल भाई।

रितिका सजदेह ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/ritssajdeh)
रितिका सजदेह ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/ritssajdeh)

रितिका सजदेह ने राहुल द्रविड़ के लिए शेयर किया था इमोशनल नोट

गौरतलब है राहुल द्रविड़ ने 2024 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। राहुल द्रविड़ के बाद इस पद की जिम्मेदारी गौतम गंभीर को मिली है। जब राहुल द्रविड़ ने कोच के पद से इस्तीफा दिया था, उस वक्त रितिका सजदेह ने राहुल द्रविड़ को लेकर अपनी इंस्टा स्टोरी पर इमोशनल नोट लिखा था "आपके लिए (राहुल द्रविड़) बहुत सारी भावनाएं हैं, आप हमारे पूरे परिवार के आपके बहुत मायने हैं। सभी आपको बहुत मिस करेंगे। लेकिन मुझे लगता है, आपको सबसे ज्यादा सैमी मिस करेगी।"

बता दें कि राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। 2012 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद द्रविड़ काफी समय तक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के कोच रहे अब एक बार फिर द्रविड़ आईपीएल 2025 में अपनी राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ हेड कोच के रूप में जुड़ गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications