'रोहित शर्मा टी20 विश्‍व कप में होंगे सबसे खतरनाक खिलाड़ी'

मुदस्‍सर नजर ने रोहित शर्मा को सबसे बड़ा खतरा करार दिया
मुदस्‍सर नजर ने रोहित शर्मा को सबसे बड़ा खतरा करार दिया

टी20 विश्‍व कप (T20 World Cup) की शुरूआत 17 अक्‍टूबर से होगी। भारतीय टीम (Indian Cricket team) अपने अभियान की शुरूआत 24 अक्‍टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के खिलाफ करेगी। पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर मुदस्‍सर नजर (Mudassar Najar) ने भारत और पाकिस्‍तान (Ind vs Pak) के बीच होने वाले मुकाबले पर चर्चा करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सबसे खतरनाक खिलाड़ी करार दिया है।

नजर ने ध्‍यान दिलाया कि रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं जबकि विराट कोहली इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं। भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच के बारे में बात करते हुए नजर ने कहा कि मेन इन ग्रीन को रोहित शर्मा से सचेत रहने की जरूरत है।

क्रिकेट पाकिस्‍तान से बातचीत करते हुए नजर ने कहा, 'टी20 क्रिकेट में अगर एक बल्‍लेबाज विशेष पारी खेले या फिर एक गेंदबाज दो या तीन ओवर का अच्‍छा स्‍पेल करे, तो यह काफी मायने रखता है। हाल ही में इंग्‍लैंड में भारतीय बल्‍लेबाजों ने जिस तरह प्रदर्शन किया, वो शानदार था। विराट कोहली पहले शतक पे शतक जमा रहे थे, लेकिन पिछले कुछ समय में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। रोहित शर्मा टी20 विश्‍व कप में खतरनाक खिलाड़ी होंगे।'

पता हो कि पाकिस्‍तान ने वनडे या टी20 विश्‍व कप में कभी भारतीय टीम को मात नहीं दी। हां, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्‍तान ने भारत को मात जरूर दी थी। नजर चाहते हैं कि पाकिस्‍तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी वाले प्रदर्शन को इस साल टी20 विश्‍व कप में दोहराए। उन्‍होंने साथ ही स्‍वीकार किया कि भारतीय टीम मजबूत है।

नजर ने कहा, 'अगर हम दोनों टीमों की ताकत की तुलना करें तो भारत की टीम पाकिस्‍तान से काफी आगे है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी को भी देखें तो भले ही पाकिस्‍तान ने फाइनल जीता, लेकिन इससे पहले ग्रुप मैच में उसे भारत से शिकस्‍त मिली थी। सेमीफाइनल से पाकिस्‍तान ने शानदार प्रदर्शन किया था। मुझे उम्‍मीद है कि इस बार पाकिस्‍तान की टीम अच्‍छा प्रदर्शन करेगी। अगर हम पहले मैच में भारत को मात देने में कामयाब रहे तो हमारे पास शानदार लय होगी। मगर वैसे, भारतीय टीम पाकिस्‍तान से बेहतर है।'

हफीज का टी20 विश्‍व कप से हटना तगड़ा झटका होगा: नजर

पाकिस्‍तान के पास टी20 विश्‍व कप के लिए ज्‍यादा अनुभवी बल्‍लेबाजी क्रम नहीं है। वो अपने कप्‍तान बाबर आजम पर ज्‍यादा निर्भर है। मोहम्‍मद हफीज मैच विनर साबित हो सकते हैं, लेकिन पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के साथ उनके मसले ने टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने पर शक बढ़ा दिया है।

नजर ने कहा, 'टी20 विश्‍व कप के लिए पाकिस्‍तान ने जो टीम की घोषणा की, वो मुझे ज्‍यादा पसंद नहीं थी। पाकिस्‍तान को ओपनर्स नहीं मिले तो कप्‍तान बाबर आजम ने ओपनिंग का जिम्‍मा उठाया। चुना गया मिडिल ऑर्डर अनुभवी नहीं है।'

नजर ने स्‍वीकार किया कि अगर पीसीबी से परेशानी के चलते हफीज ने टी20 विश्‍व कप से अपना नाम वापस लिया, तो यह पाकिस्‍तान टीम के लिए तगड़ा झटका होगा।

उन्‍होंने कहा, 'मोहम्‍मद हफीज का पीसीबी के साथ विवाद हुआ। मुझे उम्‍मीद है कि वह अपना नाम वापस नहीं लेंगे। अगर ऐसा होता है तो टी20 विश्‍व कप में पाकिस्‍तान के लिए तगड़ा झटका होगा। बाबर से रन बनाने की उम्‍मीद है, लेकिन उन्‍हें मिडिल ऑर्डर के बल्‍लेबाजों से समर्थन की जरूरत पड़ेगी। हफीज अनुभवी हैं और टी20 क्रिकेट को बखूबी समझते हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications