रोहित शर्मा का जबरदस्त वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I में बने सबसे सफल बल्लेबाज, बाबर और विराट को चटाई धूल

Australia v India: Super Eight - ICC Men
रोहित शर्मा ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है

Rohit Sharma most runs in t20i: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men's T20 World Cup 2024) का 51वां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सेंट लूसिया में जारी है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ पारी का अहम योगदान रहा। रोहित ने 41 गेंद में 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 92 रन की धमाकेदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने कई जबरदस्त रिकॉर्ड बनाए। हालांकि, सबसे खास टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड रहा,जो अब रोहित के नाम दर्ज हो गया है।

Ad

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर बनाई जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में 4073 रन दर्ज दर्ज थे और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर थे। उनसे आगे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (4145 रन) और भारत के विराट कोहली (4103 रन) मौजूद थे लेकिन अब रोहित इन दोनों से आगे निकल गए हैं। रोहित के 4165 रन हो गए हैं और उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की 141वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया।

T20I में सर्वाधिक रन:

1- रोहित शर्मा: 4165 रन

2- बाबर आजम: 4145 रन

3 - विराट कोहली: 4103 रन

4 - पॉल स्टर्लिंग: 3601 रन

5 - मार्टिन गप्टिल: 3531 रन

Ad

रोहित शर्मा ने खेली ताबड़तोड़ पारी

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने भारत की पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया और एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को निशाना बनाते नजर आए। उन्होंने मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 4 छक्के लगाकर सभी को हैरान कर दिया और फिर 19 गेंद में अपना अर्धशतक भी पूरा किया, जो मौजूदा संस्करण में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज पचासा है। रोहित ने आगे भी बड़े शॉट खेलना जारी रखे और सभी को उम्मीद थी कि उनके बल्ले से शतक देखने को मिलेगा,जो अगर 47 गेंद से पहले आता तो टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज होता। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और रोहित शतक से चूक गए और स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications