3 Indian batters who can score double century against in banglaesh Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी 19 सितंबर से 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में मार्च महीने के बाद अब टेस्ट खेलने जा रही भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद अहम साबित होने वाली है। इस दौरान सीरीज का पहला मुकाबला 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्नई और 27 सितंबर से 01 अक्टूबर के बीच कानपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज के दौरान कई बड़े खिलाड़ियों पर सभी की नजर रहेगी।
हालांकि, अभी तक सीरीज के मद्देनजर भारतीय स्क्वाड का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बावजूद इसके कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बांग्लादेश के खिलाफ अपनी फॉर्म के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन पारियां खेलते नजर आ सकते हैं। ऐसे में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से दोहरा शतक लगा सकते हैं।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज में ये भारतीय खिलाड़ी जड़ सकते हैं दोहरा शतक
3. यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल दुनिया की सबसे तेजी से उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं में से एक हैं। इसी साल मार्च महीने में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 89 की औसत से 712 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो दोहरे शतक भी निकले थे। जायसवाल के पास बड़ी पारी खेलने का हुनर है और अगर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी शुरुआत मिलती है तो फिर उनके बल्ले से एक बार फिर दोहरा शतक आ सकता है।
2. शुभमन गिल
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में यशस्वी के बाद शुभमन गिल दूसरे नंबर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। गिल ने 452 रन बनाए थे। उन्होंने सीरीज में दो शतक भी लगाए थे। इस युवा खिलाड़ी ने अभी तक टेस्ट में दोहरा शतक नहीं लगाया है लेकिन वनडे में ऐसा कारनामा कर चुके हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी गिल से कुछ बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी और अगर ऐसा होता है तो फिर उनका नाम भी दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हो सकता है।
1. रोहित शर्मा
भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इंग्लैंड सीरीज में कई बेहतरीन पारियां खेली थी और टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाने का काम किया था। रोहित का हालिया फॉर्म अच्छा है और अगर उन्हें बांग्लादेश ने टिकने का मौका दिया तो फिर हिटमैन के बल्ले से दोहरा शतक देखने को मिल सकता है।