RCB new players brilliant show: पहले सीजन से ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतने की कोशिश में लगी हुई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एक बार फिर पूरी ताकत से जोर लगाने के लिए तैयार है। आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने एक मजबूत टीम तैयार की है जिसका टेस्ट बुधवार की रात को किया गया। आरसीबी के स्क्वाड से दो टीमें बनाई गई और एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेला गया। इस मैच में टीम से जुड़े तमाम नए खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके यह दिखाया कि आने वाले सीजन में वह आरसीबी के लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं। दोनों टीमों में से एक टीम की कप्तानी रजत पाटीदार और दूसरे की कप्तानी जितेश शर्मा को मिली थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाटीदार की टीम से देवदत्त पडीक्कल ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और केवल 48 गेंद में 82 रन बना दिए। उनकी इस पारी के दम पर टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया। लियम लिविंगस्टोन और टिम डेविड ने भी कुछ बड़े शॉट लगाए जिससे टीम 200 के स्कोर के पार पहुंची। आगामी सीजन में लिविंगस्टोन जहां मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे तो वहीं डेविड के ऊपर टीम को मजबूत फिनिश दिलाने का दारोमदार होगा। जितेश की टीम जब स्कोर का पीछा करने उतरी तो उनकी तरफ से भी बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली।
जैकब बेथेल ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। अंत में रोमारियो शेफर्ड ने अपनी ताकत का परिचय दिया और कई बेहतरीन छक्के जड़ दिए। उन्होंने केवल 21 गेंद में 36 रनों की पारी खेली। रोमारियो के बड़े शॉट को देखकर डगआउट में बैठे आरसीबी के सभी खिलाड़ी काफी प्रभावित थे और उन्हें इस टीम के सबसे ताकतवर खिलाड़ी का टैग दिया गया है। पाटीदार की टीम की तरफ से लुंगी एन्गिडी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए और अपनी टीम को 17 रन से ये मैच जिता दिया। एन्गिडी भी इस टीम के नए सदस्य हैं जिनके ऊपर गेंदबाजी आक्रमण को संभालने की जिम्मेदारी होगी। विराट कोहली और जोश हेजलवुड जैसे टीम के नियमित सदस्य इस मैच में हिस्सा लेते हुए नही दिखे।