Ron Draper World oldest Test cricketer Dies: क्रिकेट जगत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए एक शोक समाचार सामने आया है। दुनिया के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर रोनाल्ड ड्रेपर का निधन हो गया है। उन्हें रॉन ड्रेपर के नाम से भी जाना जाता रहा है। इस पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज की निधन के समय उम्र 98 साल और 63 दिन थी। इससे पहले भी दुनिया का सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका के पास ही था। हालांकि, अब दुनिया के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के पास है। ड्रेपर की बात करें तो उनके परिवार ने ही उनके निधन की पुष्टि की है।
ड्रेपर का इंटरनेशनल करियर बहुत बड़ा नहीं रहा और वह दक्षिण अफ्रीका के लिए केवल दो ही टेस्ट खेल सके थे। इन दो मैचों में उनके नाम 25 रन दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 15 का रहा था। 1950 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था और वही उनकी आखिरी सीरीज भी रही थी। 19 साल की उम्र में ही फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ड्रेपर का घरेलू करियर शानदार रहा था। उन्होंने अपने करियर में 48 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। इनकी 85 पारियों में लगभग 42 की औसत के साथ उन्होंने 3290 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 11 शतक और 11 ही अर्धशतक दर्ज हैं। विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 32 कैच लेने के साथ ही 10 स्टंपिंग भी किए थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने चार बार लंच से पहले ही शतक लगा दिया था।
1945 में अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर ही ड्रेपर ने शतक लगाया था और उस मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। लगभग दो सीजन के बाद उन्होंने विकेटकीपिंग करनी शुरू की थी, लेकिन कभी भी वह नियमित विकेटकीपिंग करते हुए नहीं दिखे थे। इंटरनेशनल की तरह ही उनका फर्स्ट क्लास करियर भी बहुत लंबा नहीं चला। लगभग सात सीजन के बाद 1951 की शुरुआत में ही उन्होंने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच भी खेल लिया था। फर्स्ट क्लास करियर के अंतिम दिनों में भी उनकी बल्लेबाजी शानदार रही थी। फर्स्ट क्लास करियर की अपनी अंतिम छह पारियों में उन्होंने दो अर्धशतक लगाया था जिसमें एक बार 86 और एक बार 92 का स्कोर बनाया था।