वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला (WI vs ENG) हार गई। टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा और इसको लेकर टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये काफी निराशाजनक है कि टीम 220 का स्कोर बनाने के बावजूद हार गई लेकिन बैटिंग हमारी काफी अच्छी रही थी।
इंग्लैंड ने ग्रेनाडा में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। इस टार्गेट को इंग्लैंड की टीम ने 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैरी ब्रूक ने आंद्रे रसेल के आखिरी ओवर में 24 रन बनाकर टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में इंग्लैंड का ये सबसे बड़ा रन चेज है। इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने सीरीज में भी वापसी कर ली है।
वेस्टइंडीज के कप्तान ने गेंदबाजी पर उठाए सवाल
इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे और हैरी ब्रूक ने आंद्रे रसेल के खिलाफ 3 छक्का और एक चौका लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी। वेस्टइंडीज के कप्तान ने मैच के बाद टीम को मिली हार को लेकर कहा,
निश्चित तौर पर हमें काफी निराशा हुई है, क्योंकि हम 220 रन बनाने के बावजूद हार गए। जिस तरह से बैटिंग में हमने मैच को फिनिश किया था वो काफी काबिलेतारीफ था। हालांकि हमारी गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। हम छक्के मारने वाली टीम हैं और इसी वजह से जितना हो सके, उतने छक्के लगाने की कोशिश की लेकिन अगले मैच में हमें और बेहतर प्लान के साथ आना होगा।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने पहले दो मैच जीते थे और अब इंग्लैंड ने तीसरा मुकाबला जीत लिया है। अब दो मैच और बचे हैं।