IPL इतिहास में Royal Challengers Bangalore द्वारा हर सीजन में किए गए प्रदर्शन पर नज़र

RCB की टीम एक बार फिर आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई (Photo : IPL)
RCB की टीम एक बार फिर आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई (Photo : IPL)

IPL के हर सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन कैसा रहा है:

Ad

IPL 2008 : 14 मैचों में 4 जीत और 10 हार के साथ 8 अंक। लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में RCB सातवें स्थान पर रही थी।

IPL 2009 : 14 मैचों में 8 जीत और 6 हार के साथ 16 अंक। लीग स्टेज के बाद RCB की तीसरे स्थान पर रही थी और उन्हें फाइनल में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हार मिली थी।

IPL 2010 : 14 मैचों में 7 जीत और 7 हार के साथ 14 अंक। लीग स्टेज के बाद चौथे स्थान पर रहे थे और सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

IPL 2011 : 14 मैचों में 9 जीत, 4 हार और 1 एक मैच बेनतीजा। लीग स्टेज के बाद RCB की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर रही थी और फाइनल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

IPL 2012 : 16 मैचों में 8 जीत, 7 हार और एक मैच बेनतीजा रहा था। 17 अंकों के साथ RCB की टीम अंक तालिका में 5वें स्थान पर रही थी।

IPL 2013 : 16 मैचों में 9 जीत और 7 जीत के साथ 18 अंक। लीग स्टेज के बाद RCB की टीम 5वें स्थान पर रही थी।

IPL 2014 : 14 मैचों में 5 जीत और 9 हार के साथ 10 अंक। RCB की टीम लीग स्टेज के बाद सातवें स्थान पर रही थी।

IPL 2015 : 14 मैचों में 7 जीत, 5 हार और 2 मैच बेनतीजा रहे थे। 16 अंकों के साथ लीग स्टेज के बाद तीसरे स्थान पर रहे थे और दूसरे क्वालीफायर में हार के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए थे।

IPL 2016 : 14 मैचों में 8 जीत और 6 हार के साथ 16 अंक। लीग स्टेज के बाद RCB की टीम दूसरे स्थान पर रही थी और फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हें हार मिली थी।

IPL 2017 : 14 मैचों में 3 जीत, 10 हार और एक मैच बेनतीजा रहा था। लीग स्टेज के बाद RCB की टीम आखिरी स्थान पर रही थी।

IPL 2018 : 14 मैचों में 6 जीत और 8 हार के साथ 12 अंक। लीग स्टेज के बाद RCB की टीम छठे स्थान पर रही थी।

IPL 2019 : 14 मैचों में 5 जीत, 8 हार और एक मुकाबला बेनतीजा रहा। 11 अंकों के साथ RCB की टीम आखिरी स्थान पर रही थी।

IPL 2020: 14 मैचों में 7 जीत और 7 हार के साथ 14 अंक। लीग स्टेज के बाद RCB की टीम चौथे स्थान पर रही थी और एलिमिनेटर में हारने के कारण बाहर हुए थे।

IPL 2021: 14 मैचों में 9 जीत और 5 हार के साथ 18 अंक। लीग स्टेज के बाद तीसरे स्थान पर रहे थे और एलिमिनेटर में हारने के कारण बाहर हुए।

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications