IPL 2024 के 19वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 183/3 का स्कोर बनाया। आरसीबी को इस स्कोर तक पहुंचाने में विराट कोहली (Virat Kohli) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 72 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के लगाते हुए नाबाद 113 रन बनाये। कोहली की इस पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली टीमों की लिस्ट में पहले स्थान पर जगह बना ली है और भारत को पीछे छोड़ दिया है।
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली टीमों की लिस्ट में अभी तक भारत ने सबसे ऊपर जगह बना रखी थी। भारतीय टीम की तरफ से सबसे छोटे फॉर्मेट में 17 शतक आये थे लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 शतकों के साथ टॉप पर जगह बना ली है। इस मामले में तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स 15 शतक के साथ है। वहीं, चौथे स्थान पर पंजाब किंग्स 14 और पांचवें स्थान पर समरसेट 13 शतक के साथ है।
विराट कोहली ने लगाए हैं RCB के लिए सबसे ज्यादा शतक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस बड़े रिकॉर्ड तक पहुंचाने का श्रेय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को जाता है, जिन्होंने इस टीम के लिए सबसे ज्यादा 8 शतक बनाये हैं। उन्होंने इस टीम के लिए 8 हजार से ज्यादा रन बनाये हैं, जो कि सर्वाधिक हैं। आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 5 बार तीन अंकों का स्कोर बनाया है। वहीं, तीसरे स्थान पर 2 शतक के साथ एबी डीविलियर्स हैं। इसके अलावा मनीष पांडे, देवदत्त पडीक्कल और रजत पाटीदार ने भी एक-एक शतक लगाया है।
शतकों के जबरदस्त रिकॉर्ड के बावजूद आरसीबी की पुरुष टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल या फिर कोई अन्य ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। आईपीएल 2024 में भी टीम का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है और टीम अपनी चौथी हार के करीब है।