DC और RR को किन खिलाड़ियों को करना चाहिए रिटेन? पूर्व तेज गेंदबाज ने बताए ये नाम 

Neeraj
Photo Credit: IPL Official Website
Photo Credit: IPL Official Website

DC and RR probable retentions: आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। फैंस सभी फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम जानने का भी इंतजार कर रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने उन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है।

आरपी सिंह ने DC और RR के संभावित रिटेंशन पर दी प्रतिकिया

आरपी सिंह का मानना है कि मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स द्वारा ऋषभ पंत और संजू सैमसन को कप्तान के तौर पर बरकरार रखा जाएगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि आक्रामक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को भी डीसी द्वारा रिटेन किया जाना चाहिए। बता दें कि जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने पिछले सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 234 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे।

जियो सिनेमा पर इस संदर्भ में बात करते हुए आरपी सिंह ने कहा, 'जेक फ्रेजर-मैकगर्क निश्चित तौर पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के चलते फ्रेंचाइजी के साथ बने रहेंगे। ऋषभ पंत को कप्तान के रूप में बरकरार रखा जाएगा। दो स्पिनर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव बने रहेंगे। अन्य खिलाड़ियों के लिए आप RTM का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि कई फ्रैंचाइजी RTM का उपयोग करने की उम्मीद में खिलाड़ियों को रिलीज करती हैं।'

इसके साथ पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने राजस्थान रॉयल्स के भी उन खिलाड़ियों के नाम बताए, जिन्हें फ्रेंचाइजी को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'संजू सैमसन को कप्तान के रूप में बरकरार रखा जाना चाहिए। यशस्वी जायसवाल नंबर 2 पर होंगे, रियान पराग नंबर 3 पर रहेंगे, जोस बटलर नंबर 4 पर होंगे और पांचवें नंबर पर युजवेंद्र चहल या ट्रेंट बोल्ट होंगे।'

हालांकि, आरपी ने चहल को ही रिटेन करने का सुझाव दिया। इसके अलावा उन्होंने फ्रेंचाइजी को तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर अपने साथ बनाए रखने की सलाह दी है, क्योंकि उनका प्रदर्शन राजस्थान के लिए अच्छा रहा है।

गौरतलब हो कि बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को 31 अक्टूबर तक सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने का समय दिया है। फ्रेंचाइजी अधिकतम पांच कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now