RR vs KKR प्रेडिक्शन - आज का IPL 2022 मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स कौन जीतेगा?

राजस्थान और कोलकाता के बीच मुकाबला होगा
राजस्थान और कोलकाता के बीच मुकाबला होगा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा। राजस्थान की टीम ने अपने पांच मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है और अंकतालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद है। वहीं कोलकाता ने अपने छह मैचों में से तीन में जीत दर्ज की और टीम छठवें स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मुकाबले में विनर टीम का प्रेडिक्शन (Aaj Ka Match Kaun Jeetega) जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।

राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी की थी लेकिन इसके बाद टीम को अपने अगले तीन मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा। अपने पिछले मुकाबले में उन्हें गुजरात टाइटंस ने मात दी, जहाँ ना तो टीम की गेंदबाजी अच्छी रही और ना ही बल्लेबाजी। जोस बटलर और शिमरोन हेटमयार को छोड़कर किसी अन्य बल्लेबाज ने निरंतरता नहीं दिखाई है। संजू सैमसन के बल्ले से भी रन नहीं निकले हैं। वहीं पिछले मैच में ट्रेंट बोल्ट की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी आक्रमण भी प्रभावहीन साबित हुआ। ऐसे में टीम को बोल्ट की वापसी की उम्मीद होगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पिछले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम की बल्लेबाजी में वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर का फॉर्म चिंता बना हुआ है। हालाँकि नीतीश राणा की फॉर्म में वापसी से मध्यक्रम में जरूर सुधार की उम्मीद की जा सकती है। उमेश यादव नई गेंद से कुछ मैचों में विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं और इसी वजह से अन्य गेंदबाज भी असरदार साबित नहीं हो रहे हैं। सुनील नारेन ने गेंद के साथ अच्छा काम किया है लेकिन वरुण चक्रवर्ती काफी महंगे साबित हो रहे हैं और उन्हें सफलता भी नहीं मिल रही है। ऐसे में राजस्थान के सामने कप्तान श्रेयस को एक नई योजना के साथ आना होगा।

RR vs KKR के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी

आईपीएल में अभी तक राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 25 मुकाबले हुए हैं जिसमें से केकेआर ने 13 और राजस्थान रॉयल्स ने 11 बार जीत हासिल की है, जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया था।

आज का IPL मैच RR vs KKR कौन जीतेगा?

प्रेडिक्शन - आज का मैच RR जीतेगी।

youtube-cover

Quick Links