RR vs RCB प्रेडिक्शन - आज का IPL 2022 मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कौन जीतेगा?

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore

आईपीएल 2022 का 13वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। राजस्थान रॉयल्स ने अपने शुरूआती दोनों मैचों में शानदार खेल दिखाया है और टीम पूरी तरह से लय में नजर आ रही है। वहीँ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत हार से हुई थी लेकिन टीम ने अपने दूसरे मैच में बेहतर खेल दिखाया और जीत दर्ज की। RR vs RCB के बीच होने वाले मुकाबले में विनर टीम का प्रेडिक्शन (Aaj Ka Match Kaun Jeetega) कर पाना आसान नहीं है लेकिन हम आपके लिए कुछ बातों पर चर्चा करके प्रेडिक्शन करेंगे।

Ad

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम अलग ही अंदाज में नजर आई है और टीम ने अन्य टीमों की तुलना में सबसे बेहतर खेल दिखाया है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज जोस बटलर,संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। वहीं देवदत्त पडीक्कल और यशस्वी जायसवाल को भी कम नहीं आँका जा सकता है। टीम का गेंदबाजी विभाग भी लगातार विकेट चटका रहा है। पिछले मैच में खेलने वाले नवदीप सैनी इस मैच में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पुरानी टीम आरसीबी के बल्लेबाजों के लिए एक बड़ा खतरा होंगे।

राजस्थान रॉयल्स की चुनौती रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आसान नहीं होने वाली है। टॉप ऑर्डर में विराट कोहली को अपने बल्ले का दम दिखाना होगा। वहीं युवा अनुज रावत और फाफ डू प्लेसी पर नई गेंद के सामने विकेट बचाने की चुनौती होगी। टीम का मध्यक्रम थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है लेकिन दिनेश कार्तिक ने बतौर फिनिशर टीम को मजबूती प्रदान की है। पिछले मैच में 4 विकेट लेने वाले वनिंदू हसारंगा पर एक बार सभी की नजरें होंगी। ग्लेन मैक्सवेल भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं लेकिन उनका इस मैच में खेलना मुश्किल है। विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को रोकने के लिए हर्षल पटेल का प्रदर्शन भी काफी अहम रहने वाला है।

हेड टू हेड में RR और RCB के बीच किसका पलड़ा भारी है?

दोनों टीमों के बीच खेले गए 25 मुकाबलों में 12 मैच आरसीबी ने जीते हैं, वहीँ 10 मैचों में राजस्थान को जीत मिली है। वहीं 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया था।पिछले चार मुकाबलों में आरसीबी का ही पलड़ा भारी रहा है।

आज का IPL मैच RR vs RCB कौन जीतेगा?

प्रेडिक्शन - आज का मैच RR जीतेगी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications