RR vs RCB प्रेडिक्शन - आज का IPL 2022 क्वालीफ़ायर 2 मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कौन जीतेगा?

दोनों टीमों के पास फाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका होगा
दोनों टीमों के पास फाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका होगा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शुक्रवार यानी कि आज सीजन का दूसरा क्वालीफ़ायर मुकबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। राजस्थान रॉयल्स को पहले क्वालीफ़ायर में गुजरात टाइटंस के हाथों एक रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीँ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए क्वालीफ़ायर 2 में जगह बनाई है। इस मुकाबले में विनर टीम का प्रेडिक्शन (Aaj Ka Match Kaun Jeetega) जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल इतिहास में दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने का यह सुनहरा मौका होगा। एक बार टीम की उम्मीदें होंगी, जो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं और सबसे ज्यादा छक्के भी लगा चुके हैं। वहीँ कप्तान संजू सैमसन पर भी दारोमदार होगा। बतौर फिनिशर शिमरोन हेटमायर से तूफानी पारी की उम्मीद होगी, जो वापसी के बाद बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पिछले मैच में युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी असरदार नहीं रही थी। इसी वजह से बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद टीम को हार मिली थी। नई गेंद के साथ ट्रेंट बोल्ट पर फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली को रोकने का जिम्मा होगा। वहीँ प्रसिद्ध कृष्णा को पिछला मैच भूलना होगा, जिनके खिलाफ आखिरी ओवर में डेविड मिलर ने लगातार तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और टीम आत्मविश्वास से भरी हुई होगी। हालाँकि जीत के बावजूद विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी के बल्ले से रन नहीं निकले थे। इस चीज को लेकर टीम जरूर चिंतित होगी। नंबर 3 पर रजत पाटीदार आरसीबी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और एलिमिनेटर मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक भी जड़ा था। टीम को ग्लेन मैक्सवेल से विस्फोटक पारी की उम्मीद होगी जो इस सीजन चिर-परिचित अंदाज से खेलते हुए नजर नहीं आये हैं। दिनेश कार्तिक ने बतौर फिनिशर हर बार डिलीवर किया है और शानदार लय में हैं। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने लगातार विकेट चटकाए हैं। वहीँ हर्षल पटेल ने भी जबरदस्त गेंदबजी की है। स्पिन विभाग में वानिन्दु हसारंगा ने अहम विकेट निकाले हैं।

RR vs RCB के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी

दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले हुए हैं। इस दौरान 11 मुकाबले RR ने और 13 मुकाबले आरसीबी ने जीते हैं। वहीँ दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला, जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया था।

आज का IPL मैच RR vs RCB कौन जीतेगा?

प्रेडिक्शन - आज का मैच RR जीतेगी।

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now