बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) राष्ट्रीय चयन पैनल ने शनिवार को पुष्टि की है कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन (Rubel Hossain) को स्क्वाड में शामिल किया गया है। रुबेल को शुरूआत में स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया था और वह रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ ओमान गए थे।
अब तेज गेंदबाज स्क्वाड के सदस्य के नाते टीम के साथ टूर्नामेंट में रहेंगे। रुबेल हुसैन ने 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान 9.45 की इकोनॉमी व 20.60 के स्ट्राइक रेट से 28 विकेट लिए।
बांग्लादेश की टीम रविवार को यूएई के अबुधाबी पहुंची, जहां वो श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद 15 अक्टूबर को वह ओमान लौटकर विश्व कप के राउंड 1 में हिस्सा लेगी।
बांग्लादेाश् 17 अक्टॅबर को सबसे पहला क्वालीफाइंग मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 19 और 21 अक्टूबर को ओमान व पीएनजी से उसका मुकाबला होगा।
टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान), नईम शेख, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, नुरुल हसन सोहन, मेहदी हसन, नासुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, तास्किन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, शमीम हुसैन, रुबेल हुसैन।
आमेन की पिच से संतुष्ट हैं बांग्लादेशी बल्लेबाज
बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बांग्लादेश ने शुक्रवार को ओमान ए के खिलाफ दमदार जीत हासिल की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करके 207 रन का स्कोर बनाया और फिर 60 रन से मैच जीता।
मैच के बाद शमीम हुसैन ने ओमान के विकेट पर संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा, 'हमारी शुरूआत अच्छी रही। नईम भाई और लिटन भाई ने अच्छी शुरूआत दिलाई। अंत में मैंने सोहन भाई के साथ बल्लेबाजी की। मुझे अच्छा महसूस हुआ। विकेट बहुत अच्छा था। बल्लेबाजों ने आसानी से यहां बल्लेबाजी की। मुझे भरोसा है कि हमारे बल्लेबाज इस पिच पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'