Ruturaj Gaikwad & Sai Sudharsan left for India: भारतीय क्रिकेट टीम अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कड़ी तैयारियां कर रही है। सीनियर टीम से पहले ए टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी और वहां दो चार दिवसीय मुकाबले खेले थे। दोनों ही मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों का अच्छा अनुभव हो गया था। जब सीनियर टीम ने तैयारी शुरू की तो उन्होंने ए टीम के खिलाड़ियों को भी अपने साथ मिला लिया और उनकी स्किल भी चेक की जाने लगी। अब सीनियर टीम के अभ्यास में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और ए दौरे पर प्रभावित करने वाले साई सुदर्शन दोनों को वापस भारत भेज दिया गया है।
ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन वापस लौटे इंडिया
RevSportz की रिपोर्ट के मुताबिक सुदर्शन और ऋतुराज के साथ पूरी इंडिया ए की टीम भारत के लिए रवाना हो गई है। देवदत्त पडीक्कल को सीनियर टीम के साथ रोका गया है। ऋतुराज ने मैच सिमुलेशन में शनिवार को अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था। उन्होंने एक घंटे तक बिना आउट हुए बल्लेबाजी की थी और तीन अलग-अलग गेंदबाजों पर कुल चार छक्के जड़े थे।
दूसरी ओर बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाते हुए 103 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, दूसरे मैच में वह 0 और 3 के स्कोर पर आउट हुए थे।
इन दोनों को भेजकर BCCI ने कर दी गलती?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहला टेस्ट नहीं खेलने वाले हैं तो वहीं शुभमन गिल भी चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। फिलहाल भारत के पास केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल से पारी की शुरुआत कराने का ऑप्शन है। अभिमन्यु ईश्वरन भी एक बैकअप ओपनर के तौर पर टीम के साथ मौजूद ही हैं।
हालांकि, इसके बावजूद ऋतुराज और सुदर्शन को भेजने में शायद थोड़ी जल्दबाजी दिखा दी गई। इन दोनों को रोकना चाहिए था क्योंकि अचानक जरूरत पड़ जाने पर आपके पास विकल्पों की कमी नहीं होती। खास तौर से सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया के अलावा काउंटी क्रिकेट में भी जैसा प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए उन पर भरोसा जताया जाना चाहिए था।