SL vs IND: "हर कोई शुभमन गिल..."- रुतुराज गायकवाड़ को टी20 टीम से बाहर करने पर भड़के टीम इंडिया के दिग्गज, दी अहम सलाह

India v Australia - ODI Series: Game 1
रुतुराज गायकवाड़ को श्रीलंका सीरीज के लिए ड्रॉप कर दिया गया

Ruturaj Gaikwad dropped from Sri Lanka T20I series: श्रीलंका के दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन 18 जुलाई, गुरुवार को हो गया। भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे का आगाज करने जा रही है, जिसके लिए अजीत आगरकर एंड कंपनी ने टी20 और वनडे सीरीज के स्क्वाड घोषित कर दिए हैं। इस दौरे के लिए चुने गए स्क्वाड में कई चौंकानें वाले फैसले देखने को मिले। कुछ खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री हुई है, जबकि कुछ को नजरअंदाज भी कर दिया गया। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले रुतुराज गायकवाड़ भी श्रीलंका सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं। रुतुराज को टी20 और वनडे दोनों ही टीम में जगह नहीं मिली है। टी20 टीम में रुतुराज के ना चुने जाने से पूर्व भारतीय खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत ने तंज कसा है।

कृष्णमाचारी श्रीकांत ने रुतुराज गायकवाड़ को दी ज्यादा रन बनाने की सलाह

रुतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में जिम्बाब्वे सीरीज में टी20 मुकाबलों में मिले मौकों का अच्छा फायदा उठाया था और कुछ बेहतरीन पारियां भी खेली थी। इसके बावजूद उनको जगह नहीं मिली, जबकि सीरीज में कप्तानी करने वाले शुभमन गिल को श्रीलंका में होने वाले टी20 मुकाबलों के लिए उपकप्तान के रूप में स्क्वाड में चुना गया है। इसी वजह से कृष्णमाचारी श्रीकांत नाराज नजर आ रहे हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने कहा, "रुतुराज गायकवाड़ टी20 में जगह रखने वाले खिलाड़ी हैं। रुतु को ज्यादा रन बनाने चाहिए और चयनकर्ताओं को उन्हें देखना चाहिए, क्योंकि हर कोई शुभमन गिल की तरह अच्छा लक नहीं रखता है।"

youtube-cover

टीम इंडिया के लिए शानदार रहा है रुतुराज का टी20 करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 पारी में 133 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158 से ज्यादा का रहा था। इतना ही नहीं उन्होंने अब तक भारत के लिए टी20 करियर में कमाल का प्रदर्शन किया है। इस युवा बल्लेबाज ने टीम इंडिया की जर्सी में अब तक 20 पारियों में करीब 40 की औसत और 143 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now