3 Indian Players Dropped From T20I Team for SL vs IND : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आगामी श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान टी20 और वनडे सीरीज के लिए कर दिया है। भारत की वनडे टीम में जहाँ दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो टी20 टीम में भी विस्फोटक और इन्फॉर्म खिलाड़ियों को शामिल किया गया है टी20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव का घोषित किया है साथ ही उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल का चयन किया गया है।
जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान थे जहाँ अन्य कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में वह अपनी जगह नहीं बना पाए। इन खिलाड़ियों में सबसे ऊपर नाम ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा और मुकेश कुमार का नाम रहा। इन खिलाड़ियों को ड्रॉप कर बीसीसीआई ने भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया है।
3 खिलाड़ी जिन्हें T20 टीम से ड्रॉप करके BCCI ने तोड़ा फैंस का दिल
मुकेश कुमार
जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने उम्दा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 5 मैचों की टी20 सीरीज में केवल 3 में शिरकत की और 8 विकेट चटकाए। मुकेश कुमार ने अंतिम मुकाबले में 22 रन देकर 4 विकेट झटके थे और भारत की जीत में अपना योगदान दिया था लेकिन उनका चयन श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 टीम में नहीं हुआ।
अभिषेक शर्मा
आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के चलते अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया का बुलावा जिम्बाब्वे दौरे के लिए आया। पहले मैच में वह शून्य पर आउट हुए तो दूसरे मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ शतक जमाया। उन्होंने इस सीरीज के हर एक मुकाबले में शिरकत की लेकिन 1 शतक के अलावा वह बाकी 4 मैचों की 3 पारियों में 0, 10 और 14 रन बना पाए। भारत का भविष्य समझे जाने वाले अभिषेक शर्मा को भी श्रीलंका का टिकट नहीं मिला है।
ऋतुराज गायकवाड़
जिम्बाब्वे के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ को 4 मैचों में खेलने को मिला, जिसमें 3 में उनकी बल्लेबाजी आई। गायकवाड़ ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में 77 नाबाद तो तीसरे मैच में 49 रन की बेहतरीन पारी खेली थी जबकि चौथे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और 5वें मैच से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले कुछ सालों से मिले मौकों को भुनाया है लेकिन भारतीय टीम में उनका स्थान पक्का नजर नहीं आया। ऐसे में उन्हें श्रीलंका दौरे से भी ड्रॉप कर दिया गया है।