न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में हो सकती है प्रमुख खिलाड़ी की वापसी: रिपोर्ट

रुतुराज गायकवाड़ को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिल सकता है
रुतुराज गायकवाड़ को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिल सकता है

टीम इंडिया (India Cricket team) का मौजूदा सीजन में व्‍यस्‍त कार्यक्रम जारी है। टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद भारतीय टीम को नवंबर-दिसंबर में न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और दो टेस्‍ट मैच खेलेग। इस दौरान कई सीनियर खिलाड़‍ियों को आराम दिया जा सकता है क्‍योंकि वो करीब 5 महीने से बबल में रह रहे हैं।

यह देखना होगा कि कितने सीनियर खिलाड़ी सीरीज से अपना नाम वापस लेंगे। उम्‍मीद की जा रही है कि इस सीरीज में कई युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकता है और इसमें से एक हैं रुतुराज गायकवाड़। श्रीलंका दौरे पर गायकवाड़ को डेब्‍यू का मौका मिला था, लेकिन वह तब प्रभावित नहीं कर पाए थे और टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड से बाहर रहे।

गायकवाड़ ने आईपीएल के दूसरे चरण में फॉर्म में वापसी की और ऑरेंज कैप जीती। इंसाइडस्‍पोर्ट डॉट इन की रिपोर्ट के मुताबिक न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए रुतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। रुतुराज गायकवाड़ ने मौजूदा सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में गजब का प्रदर्शन किया और 3 मैचों में 212 रन बनाए।

गायकवाड़ के अलावा वेंकटेश अय्यर का नाम भी चर्चा में है। हाल ही में क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया था कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए शॉर्ट लिस्‍ट किए 60 खिलाड़‍ियों में वेंकटेश अय्यर का नाम भी शामिल है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज के लिए यादगार आईपीएल रहा, जहां उन्‍होंने 10 मैचों में 370 रन बनाए। वो ऑलराउंडर हैं और हार्दिक पांड्या के बैक-अप बन सकते हैं।

भारत-न्‍यूजीलैंड सीरीज का कार्यक्रम

इन दोनों के अलावा कई युवा खिलाड़‍ियों का नाम भी चर्चा में है। भारत और न्‍यूजलैंड के बीच सीरीज की शुरूआत 17 नवंबर से होगी। पहला टी20 इंटरनेशनल मैच जयपुर में खेला जाएगा। इसके बाद 19 और 21 नवंबर को दूसरा व तीसरा इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा।

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी। यह टेस्‍ट मैच कानपुर और मुंबई में खेले जाएंगे।

Quick Links