एशेज के पहले टेस्ट में मिलनी चाहिए स्कॉट बोलैंड को जगह, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बताई अहम वजह 

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रयान हैरिस (Ryan Harris) का मानना है कि एशेज सीरीज (Ashes) के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जोश हेज़लवुड (Josh Hazlewood) की जगह स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) के साथ ही बने रहना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके एशेज में खेलने की अपनी संभावनाओं को काफी बढ़ा लिया है।

हेज़लवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को खेलना चाहिए

ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 टेस्ट मैचों में 113 विकेट लेने वाले हैरिस ने द एज से बातचीत करते हुए जोश हेजलवुड के बारे में कहा,

"वह स्पष्ट रूप से खेलने के लिए बेताब हैं और अपने शरीर को बखूबी जानते हैं। यह सिर्फ इस बारे की अनिश्चितता है कि क्या वह अभी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं या उन्हें अभी भी एक और सप्ताह की जरूरत है।"

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के मुताबिक 16 जून से एजबेस्टन में शुरू होने वाले एशेज सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को जोश हेज़लवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को ही खिलाना चाहिए, क्योंकि वह अच्छी लय में हैं और डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके आ रहे हैं।

दाएं हाथ के गेंदबाज ने आगे कहा,

"उन्होंने एससीजी टेस्ट (इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) के बाद एक भी रेड बॉल मैच नहीं खेला है। तो यह भी एक फैक्टर है और जब आपके पास स्कॉट बोलैंड जैसा गेंदबाज हो और जिस तरह से वह गेंदबाजी कर रहे हैं तो यह निर्णय लेना काफी आसान हो जाता है।"

हाल ही में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ जोश हेज़लवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को खेलने का मौका दिया था। स्कॉट बोलैंड ने इस मैच के दौरान कुल 5 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को दो बार और मैच के पांचवें दिन एक ही ओवर में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का विकेट लेकर उन्होंने पूरी तरह से मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में कर दिया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now