Sunrisers Eastern Cape vs MI Cape Town: SA20 2025 का 25वां मैच केपटाउन में एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला गया। इस मैच में एमआई की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और सनराइजर्स की फ्रेंचाइजी के खिलाफ 10 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही एमआई केपटाउन ने टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में सफलता हासिल की है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप 19.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 107 रन ही बना पाई, जवाब में एमआई केपटाउन ने 11 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 110 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाजों का दिखा फ्लॉप शो
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत खराब रही। सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे टोनी डी जॉर्जी कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर तीसरे ओवर में 16 के स्कोर पर आउट हो गए। टॉम एबल भी 1 रन बनाकर चलते बने। वहीं कप्तान एडेन मार्करम के बल्ले से सिर्फ 10 रन आए। ट्रिस्टन स्टब्स 5 और मार्को यानसेन भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डेविड बेडिंघम ने जरूर कुछ देर टिक कर बल्लेबाजी की और 45 गेंदों में 45 रन बनाकर पारी में टॉप स्कोरर रहे। एंडिले सिमलेन ने भी 21 रन का योगदान दिया। अन्य कोई कुछ खास नहीं कर पाया और इसी वजह से टीम ना तो बड़ा स्कोर बना पाई और ना ही अपने पूरे ओवर खेलने में कामयाब रही। एमआई केपटाउन की तरफ से कॉर्बिन बॉश ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।
एमआई केपटाउन को ओपनर्स ने आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई केपटाउन का काम उनके दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने आसान कर दिया। रासी वैन डर डुसेन और रयान रिकेल्टन की जोड़ी ने पावरप्ले में ही मैच को एकतरफा कर दिया और 71 रन जड़ दिए। इसके बाद, रिकेल्टन ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों ने 110 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को नौ ओवर शेष रहते जीत दिला दी। रिकेल्टन ने 36 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए, वहीं डुसेन ने भी 30 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेली।