मैं इस खिलाड़ी के लिए गोली भी खा लूंगा...गौतम गंभीर ने पूर्व दिग्गज को बताया सबसे बड़ा टीम मैन

गौतम गंभीर ने प्रमुख खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान
गौतम गंभीर ने प्रमुख खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रेयान टेन डेशकोटे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रेयान टेन डेशकोटे की काफी तारीफ की है और कहा है कि उनके जैसा निस्वार्थी प्लेयर उन्होंने आज तक नहीं देखा। गंभीर के मुताबिक रेयान टेन डेशकोटे के लिए वो गोली भी खा लेंगे।

रेयान टेन डेशकोटे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2011 के दौरान खरीदा था। उस वक्त वो आईपीएल में चुने जाने वाले पहले एसोसिएट प्लेयर बने थे। रेयान टेन डेशकोटे ने 2011 से लेकर 2015 तक आईपीएल में केकेआर के लिए खेला। उन्होंने इस दौरान 326 रन बनाए थे और दो विकेट भी लिए थे।

रेयान टेन डेशकोटे ने मुझे लीडर बनना सिखाया - गौतम गंभीर

केकेआर की जर्सी लॉन्च के मौके पर गौतम गंभीर ने रेयान टेन डेशकोटे को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

अगर मैं नि-स्वार्थता की बात करुं तो रेयान टेन डेशकोटे से बड़ा इस मामले में कोई नहीं है। वो सबसे बड़े टीम मैन थे, जिनके साथ मैंने खेला। मैं उनके ऊपर आंख मूंद कर विश्वास कर सकता हूं और उनके लिए गोली भी खा सकता हूं। साल 2011 में केकेआर के कप्तान के तौर पर मेरे पहले मैच में हमारे पास ओवरसीज खिलाड़ी के केवल चार ही ऑप्शन उपलब्ध थे। रेयान टेन डेशकोटे वर्ल्ड कप में काफी जबरदस्त प्रदर्शन करके आ रहे थे। हमने केवल तीन ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ वो मैच खेला था। डेशकोटे उस मैच में ड्रिंक्स कैरी कर रहे थे लेकिन उनके चेहरे पर बिल्कुल भी निराशा के भाव नहीं थे। उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे निस्वार्थ भाव से खेला जाता है। इन लोगों ने मुझे लीडर बनना सिखाया।

आपको बता दें कि गौतम गंभीर की कप्तानी में ही केकेआर ने आईपीएल का टाइटल जीता था और उस वक्त रेयान टेन डेशकोटे भी टीम का हिस्सा थे।

Quick Links