Hindi Cricket News - श्रीसंत ने दिया बयान, पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने की जरूरत नहीं है

 श्रीसंत
श्रीसंत

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर शोएब अख्तर के बयान का जवाब अब श्रीसंत ने भी दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते ठीक नहीं है और मैं (द्विपक्षीय) मैच कराने को लेकर सहमत नहीं हूँ। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि भारत को पैसे जुटाने के लिए मैच खेलने की कोई जरूरत नहीं है।

एक इन्स्टाग्राम लाइव चैट में श्रीसंत ने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमारे रिश्ते अच्छे नहीं है इसलिए भारत और स्वास्थ्य पहले है। जब तक दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार नहीं होता, मैं पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी मैच के लिए सहमत नहीं हूँ। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हम आईसीसी टूर्नामेंट में उनके खिलाफ खेलते हैं यह काफी है।

यह भी पढ़ें:युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप के छह छक्कों की पूरी कहानी का खुलासा किया

श्रीसंत पहले व्यक्ति नहीं है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए मना किया है। इससे पहले कपिल देव ने भी कहा था कि भारत को चैरिटी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने की कोई जरूरत नहीं है। खिलाड़ियों की सेहत मैच खेलने से ज्यादा अहम है। कोरोना महामारी के लिए फंड जुटाने के लिए हमें ऐसा करने की जरूरत नहीं है। उनके अलावा भी सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह ने भी दोनों देशों के बीच क्रिकेट की बात को सिरे से खारिज कर दिया था।

कोरोना वायरस जैसे महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है। चारों तरफ इस बीमारी के खात्मे के लिए प्रयास चल रहे हैं। क्रिकेट सहित सभी खेल आयोजन स्थगित हैं और खिलाड़ी भी दर्शकों की तरह घरों में कैद हैं। सभी चाहते हैं कि जल्दी इस बीमारी का तोड़ निकाला जाए और चीजें वापस ट्रैक पर आए। इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप भी होना है। आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है। देखना होगा परिस्थितियों में सुधार कब तक आता है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma