S. Sreesanth life story: भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी आए, जिन्होंने अपने खेल से पूरे भारत को गौरवान्वित किया। क्रिकेटर जब मैदान पर खेलने उतरते हैं तो हर फैन की एक ही तमन्ना होती है कि जीत उनके देश की हो। क्रिकेटर्स ने कई मौकों पर अपने देश को प्राउड फील कराया है। वहीं कई खिलाड़ियों पर झूठे आरोप भी लगे, जिसकी वजह से उन्हें बैन का भी सामना करना पड़ा। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, जिनका विवादों से पुराना नाता रहा, लेकिन 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में वह भारत की जीत के हीरो भी रहे थे।
आज यानी गुरुवार 6 फरवरी को भारत के पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। श्रीसंत का जीवन काफी कठिनाईयों भरा रहा है। एक वक्त था, जब उन्हें अपराधियों के साथ रहना पड़ता था और दो वक्त की रोटी भी उनके लिए मुश्किल होती थी। आज के इस खास मौके पर हम आपको श्रीसंत के जीवन के कड़वे पलों के बारे में बताएंगे।
स्पॉट फिक्सिंग की वजह से बर्बाद हुई क्रिकेट लाइफ
पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत आज बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं, लेकिन एक वक्त था जब उन्हें हत्यारों और अपराधियों के बीच रहना पड़ता था। दरअसल, आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के कारण उनके क्रिकेट करियर में दाग लग गया। हालांकि, लंबे समय की कानूनी लड़ाई के बाद श्रीसंत ने खुद को बेगुनाह साबित तो कर लिया, लेकिन इस लड़ाई में उन्होंने जो कुछ झेला, वह हर किसी की आत्मा को सिहरन में डाल सकता है।
जेल से वापस आने के बाद एक इंटरव्यू में श्रीसंत ने बताया था, 'तिहाड़ जेल में एक बल्ब था जो हमेशा जलता रहता था, जिसे वहां कभी बंद नहीं किया जाता था। उस बल्ब की रोशनी की वजह से नींद भी नहीं आती थी। श्रीसंत ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वहां मर्डरर जैसे लोग थे, जो मुझे गाली दिया करते थे। उनकी हर दूसरी बात में गाली होती थी। मैं काफी डर गया था और मुझे लगा कि इसके लिए कुछ करना पड़ेगा। मैंने बात करना शुरू कर दी और मुझे याद है उसने कहा, ‘तेरे में तो दम नहीं, तेरी तो फट गई।’ जब मैंने उनसे उनकी तरह बात करना शुरू किया, तब वे सामान्य व्यवहार करने लगे।'
आत्महत्या तक करने का बना लिया था मन
आपको बता दें कि जेल से आने के बाद श्रीसंत लंबे समय तक डिप्रेशन में थे। इससे उबरने के लिए उन्हें थेरेपी का सहारा लेना पड़ा था। इंटरव्यू में उन्होंने इस वाकये का जिक्र करते हुए कहा था, 'मैं इस घटना के बाद इस कदर टूट गया था कि आत्महत्या करने का मन बना लिया था। मैं यह नहीं सोचता था कि मेरे साथ क्यों हुआ, मैं सोचता था कि जब मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया, तो ऐसा कैसे हो गया।'