ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 26 दिसम्बर से पोर्ट एलिज़ाबेथ में होने वाले ऐतिहासिक चार दिवसीय डे नाईट टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। फाफ डू प्लेसी की कप्तानी वाली इस टीम में एबी डीविलियर्स की लगभग दो साल बाद और डेल स्टेन की एक साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में नहीं खेल सके वर्नन फिलैंडर ने भी चोट के बाद टीम में वापसी की है। गौरतलब है कि एबी डीविलियर्स ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और उसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से आराम लेने का फैसला लिया था, लेकिन भारत के खिलाफ जनवरी में होने वाली महत्वपूर्ण सीरीज से पहले डीविलियर्स ने सफ़ेद जर्सी में लौटने का फैसला लिया और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट उनके लिए वॉर्म-अप का काम कर सकती है। इसके अलावा डेल स्टेन ने भी चोट के बाद टीम में लगभग एक साल बाद वापसी की है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट नवम्बर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वर्नन फिलैंडर भी कमर की तकलीफ के कारण टीम से बाहर चल रहे थे और उनकी भी वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट इस साल के इंग्लैंड दौरे पर खेला था। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी का इस मैच में खेलना तय नहीं था, लेकिन चयनकर्ताओं ने टीम में उन्हें भी शामिल किया है। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाला डे नाईट टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत के खिलाफ सीरीज की तैयारी का बढ़िया मौका हो सकता है और सभी खिलाड़ी इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करना चाहेंगे। बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत खिलाफ 5 जनवरी से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। चार दिवसीय टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), एबी डीविलियर्स, हाशिम अमला, टेम्बा बवुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), थ्युनिस डी ब्रुइन, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, मोर्ने मोर्कल, एंडाइल फेलुक्वेयो, वर्नन फिलैंडर, कगिसो रबाडा और डेल स्टेन।