भारत (India Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच मंगलवार से सेंचुरियन में बॉक्सिंग-डे (Boxing Day Test) टेस्ट खेला जाएगा। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। कोहली ने पारिवारिक आपातकालीन स्थिति में ब्रेक लिया था और हाल ही में वो दोबारा टीम के साथ जुड़े हैं।
35 साल के विराट कोहली ने इस साल बल्ले से शानदार प्रदर्शन है। वो 2023 वनडे वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे। याद हो कि भारत को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
कोहली अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय मिडिल ऑर्डर को संभालकर चलेंगे।
विराट कोहली के पास आगामी सीरीज में कई रिकॉर्ड्स तोड़ने का भी सुनहरा मौका होगा। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम पर अपनी राय प्रकट की थी।
बता दें कि अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को जगह नहीं मिली है। इनकी जगह शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पर भरोसा जताया गया है। गंभीर का मानना है कि अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली जब बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो शायद यह सोच लेकर मैदान में जाएंगे कि मिडिल ऑर्डर में अनुभव की कमी है। गंभीर का मानना है कि खिलाड़ी को ज्यादा नहीं सोचना चाहिए और उसे स्थिति के मुताबिक खेलना चाहिए।
गौतम गंभीर ने कहा, 'यह विराट कोहली और रोहित शर्मा के दिमाग में होगा कि अपने पहले दौरे पर आए श्रेयस अय्यर उनके बाद बल्लेबाजी करेंगे। अगर केएल राहुल खेले तो पहली बार वो टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, मैं चाहता हूं कि विराट कोहली अपने उसी तेवर के साथ बल्लेबाजी करें, जिसके लिए वो जाने जाते हैं।'
गंभीर ने साथ ही कहा, 'मेरा हमेशा से मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में कोई इरादा नहीं होता। आप स्थिति और गेंदबाज के स्पेल के मुताबिक खेलते हो। अगर गेंदबाज अच्छी लय में है तो आप उसके स्पेल को ध्यानपूर्वक खेलोगे ताकि अपनी पारी अच्छी तरह से आगे बढ़ा सके। यह टी20 नहीं, जहां भले ही गेंदबाज अच्छा कर रहा हो, लेकिन आपको चांस लेना पड़ता है।