Jonathan Tortt on Semi Final: अफगानिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर हो गई है। अफगानिस्तान को सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। अफगानिस्तान के लिए यह मुकाबला किसी बुरे सपने की तरह रहा। टीम के बल्लेबाज मैच में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए। अफगानिस्तान की टीम मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 56 रन पर ऑल आउट हो गई। वहीं अब मैच के बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने त्रिनिदाद की पिच पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
जोनाथन ट्रॉट ने पिच पर उठाए सवाल
सेमीफाइनल में मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे जोनाथान ट्रॉट ने कहा, ‘मैं खुद को मुसीबत में नहीं डालना चाहता हूं लेकिन मैं खट्टे अंगूर के जैसे भी बात नहीं कर सकता। सीधी और सरल बात यह है कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल ऐसी पिच पर नहीं होनी चाहिए थी। यहां न्यायसंगत प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि पिच बिल्कुल फ्लैट होनी चाहिए जिसमें स्पिन और सीम मूवमेंट न हो। आपके बल्लेबाजों को आगे बढ़ने या गेंद के सिर के ऊपर से जाने की चिंता नहीं करनी चाहिए थी। आपको अपने स्कील के और पूरे आत्मविश्वास के साथ लाइन के बाहर आना चाहिए था। टी20 सिर्फ अटैकिंग के लिए है और इसमें रन बनाना और विकेट लेना मायने रखता है। इसमें बचने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।'
जोनाथान ट्रॉट ने आगे कहा कि ‘अगर विरोधी टीम ने अच्छी गेंदबाजी की और स्कील से आपको परेशानी में डाला हैं, तो ये ठीक है। अगर हम भी दक्षिण अफ्रीका की तरह गेंदबाजी करते तो आप सेकंड हाफ में अलग नजारा देख सकते थे।’
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने 11.5 ओवर में अफगानिस्तान की पूरी टीम को 56 रन पर ढेर कर दिया। मैच के शुरुआत से ही अफ्रीकी गेंदबाजों ने जमकर हमला बोला। अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है। टीम फाइनल में भी इसी तरह का प्रदर्शन कर अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी।