'लगता है कि शतक बनना ही था', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त पारी को लेकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज की बड़ी प्रतिक्रिया 

एडेन मार्करम ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया (Photo Courtesy - Twitter)
एडेन मार्करम ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया (Photo Courtesy - Twitter)

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ धुआंधार 102 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पोचेफस्ट्रूम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने मार्करम के शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 338 रन बनाए। मार्करम ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 74 गेंदों का सामना किया तथा 9 चौके और चार छक्‍के भी जड़े।

इसके बाद गेराल्‍ड कोएट्जी 4 विकेट, केशव महाराज और तबरेज शम्सी 2-2 विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया को 111 रन के विशाल अंतर से मात दी। दक्षिण अफ्रीका ने इसी के साथ सीरीज का अंतर 1-2 से कम कर दिया है। एडेन मार्करम को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

प्‍लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने के बाद एडेन मार्करम ने कहा, 'जीत में योगदान देना और सीरीज जीवित रखना अच्‍छा है। चुनौतीपूर्ण पिच थी। गेंद कुछ रुककर आ रही थी। इस तरह की स्थिति में हमेशा कुछ सीखने को मिलता है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमारी कुछ अच्‍छी साझेदारियां हुई, जिसकी मदद से हम बड़े स्‍कोर तक पहुंच सके। शुरुआत की 10 गेंदों में मैं लय में नहीं आ पा रहा था। मगर अंत तक क्रीज पर टिककर अच्‍छा लगा। मैं पूरे समय सोचने की कोशिश कर रहा था कि आखिरी ओवर में जमकर प्रहार करूंगा, लगता है कि शतक बनना ही था।'

एडेन मार्करम की कोशिश अपने फॉर्म को आगे के मैचों में भी जारी रखने की होगी। मार्करम का फॉर्म दक्षिण अफ्रीका के लिए शुभ संकेत है। वर्ल्‍ड कप 2023 शुरू होने में कुछ ही समय बचा है और दक्षिण अफ्रीका को मार्करम के बेहतर फॉर्म से फायदा मिलेगा।

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा वनडे शुक्रवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा। मार्करम बल्‍ले के साथ-साथ गेंद से भी अपनी उपयोगिता साबित करने की कोशिश करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now